Winter Tips: ठंड में इस तरह कैरी करें साड़ी, दिखेंगी सुंदर और नहीं लेगी सर्दी
Winter Tips: कुछ तरीके हैं, जिसकी मदद से कड़ाके की ठंड में भी किसी पार्टी या फंक्शन में साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती को निखार सकते हैं.
Winter Tips: ठंड में खूबसूरत दिखने के लिए हमारे पास कई कपड़े होते हैं. जो कि खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो सर्दी में बीमार पड़ जाने के डर से नहीं पहनते हैं. जिसकी वजह से महंगी-महंगी साड़ियां आलमारी में बंद पड़ी रहती है. ऐसे में कुछ तरीके हैं, जिसकी मदद से कड़ाके की ठंड में भी किसी पार्टी या फंक्शन में साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती को निखार सकते हैं.
Also Read: Winter Hair Care : डैंड्रफ से बालों के झड़ने तक, तेल मालिश से पाएं हर समस्या का समाधान
ब्लाउज का सही चुनाव
सर्दी के दिनों में साड़ी पहनने के लिए हमें ब्लाउज का सही चुनाव करना बेहद जरूरी होता है. ठंड के दिनों के लिए खास ब्लाउज बनवाना चाहिए, जो कि आकर्षक दिखने के अलावा शरीर की गर्माहट को भी बरकरार रखने में मदद करें. ब्लाउज के लिए पूरी आस्तीन और लंबे दामन वाली डिजाइन का बनवा सकते हैं.
साड़ी के कपड़े का सही चुनाव
सर्दियों में साड़ी के कपड़े का सही चुनाव करना जरूरी होता है. इसके लिए आप वेलवेट, बनारसी, सिल्क और जरीदार वाली साड़ियां पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ी देखने में आकर्षक और शरीर को गर्माहट दिलाती है.
कैरी करें शॉल
सर्दी में साड़ी के साथ शॉल कैरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको साड़ी के साथ तलामेल बिठाने वाले शॉल का चुनाव करना चाहिए. हालांकि शॉल सिर्फ आकर्षक न हो बल्कि वह ठंड से भी आराम दिलाने का काम करे.
साड़ी के रंग का सही चुनाव
किसी पार्टी या फंक्शन में साड़ी पहनकर जाने का मन है तो साड़ी के कलर का सही चुनाव करना चाहिए. ऐसे कलर की साड़ी पहननी चाहिए, जो कि हीट को ऑब्जर्ब करने में मददगार हो और शरीर की गर्माहट बनी रहे. इसके लिए डार्क ग्रीन, मेहरून, नेवी ब्लू और ब्लैक रंग की पहन सकते हैं.