तेलंगाना के मंचेरियल की रहने वाली एक महिला ने अपने पति की मौत के 11 महीने बाद बच्चे को जन्म दिया. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, मृत पति के जमे हुए भ्रूण का उपयोग करके एक बच्चे को जन्म दिया गया. इसके लिए महिला ने आईवीएफ (IVF) तकनीक का सहारा लिया. बता दें, कोरोना की दूसरी लहर में महिला के पति की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला मां नहीं बन पा रही थी. ऐसे में उसने अपने पति के साथ मिलकर IVF के जरिए बच्चा पैदा करने का विचार किया. इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों से बात की. जिसके बाद प्रजनन केंद्र के डॉक्टरों ने अंडा और वीर्य एकत्र किया और प्रक्रिया शुरू कर दी. पांच दिनों के बाद, भ्रूण को तैयार किया गया. लेकिन इस बीच दोनों दंपति कोरोना से संक्रमित हो गए. कुछ दिन बाद महिला तो कोरोना से ठीक हो गई लेकिन उसके पति की निधन हो गया.
हालांकि, पति के निधन के बाद इस काम में महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पति की मौत के बाद डॉक्टरों ने प्रोसेस करने से इनकार कर दिया. डॉक्टरों का तर्क था कि प्रक्रिया के पति-पत्नी दोनों की सहमति जरूरी हैं. जिसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस मामले में कोर्ट ने महज एक सप्ताह में फैसला सुना दिया. कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला दिया. जिसके बाद दोबारा IVF प्रोसेस शुरू किया गया. महिला ने एक बेटे को जन्म दिया है.
तमाम अड़चनों के बाद आखिरकार महिला को मां बनने का सुख मिल गया. इस काम में उसके ससुराल वालों ने भी पूरा पूरा साथ दिया. कोर्ट से लेकर डॉक्टरी दौड़ भाग में परिवार का पूरा साथ मिला. बच्चे का जन्म 22 मार्च, 2022 को हुआ. पूरा परिवार बेहद खुश है. बहरहाल, आज महिला का पति जीवित नहीं है. लेकिन उसकी निशानी के रूप में बच्चा उसके पास मौजूद है.
Posted by: Pritish Sahay