12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Land Karwa Do 2: पैराग्लाइडिंग करती लड़की को देखकर आएगी ‘लैंड करवा दे’ वाले लड़के की याद, सोशल मीडिया पर यूजर बोले 50 रुपये काट दीदी के . . ., Video Viral

Instagram Viral Video, paragliding by girl funny video: एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लड़की जैसे ही हवा में गई वो डर कर कहने लगी, भैया 1000 रुपये ज्यादा ले लो लेकिन नीचे उतार दो. इसके अलावा इस वीडियो में लड़की ये भी कहती सुनाी दे रही है, भैया धीरे चलाओ. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

आपको वो वीडियो जरूर याद होगा जिसमें एक लड़के ने पैराग्लाइडिंग करते हुए एक मजेदार वीडियो बनाया था. हम बात कर रहे हैं विपिन साहू की जिनका लैंड करवा दे वाला वी़डियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. विपिन ने डरते-डरते पैराग्लाइडिंग कराने वाले इंस्ट्रक्टर से कहा था, ‘भाई 500 रुपए ज्यादा लेले पर लैंड करा दे.’ अपको बता दें अब एक ऐसी ही लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लड़की जैसे ही हवा में गई वो डर कर कहने लगी, भैया 1000 रुपये ज्यादा ले लो लेकिन नीचे उतार दो. इसके अलावा इस वीडियो में लड़की ये भी कहती सुनाी दे रही है, भैया धीरे चलाओ. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

पैराग्लाइडिंग करते हुआ लड़की का बुरा हाल

आपको बता दें ये लड़की हिमाचल प्रदेश के खजियार में पैराग्लाइडिंग करने गई थी. जैसे ही ग्लाइडिंग शुरू होती है वो इतनी डर जाती है कि, वह हवा में डर के मारे अपनी आंखें तक नहीं खोलती है. इंस्ट्रक्टर उसे लगातार रिलैक्स कराने की कोशिश करता है, लेकिन महिला लगातार नीचे उतरने की जिद पकड़ लेती है. वीडियो में लड़की यह कहते हुए दिख रही है हिलो मत. जैसे ही पायलट जमीन पर उतरने की तैयारी करते हुए दिशा बदलने की कोशिश करता है महिला फिर से डर जाती है औऱ रोते हुए कहती है कि धीरे चलाओ.

सोशल मीडिया यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट

इस युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. यूजर भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ओवरएक्टिंग की दूकान, तो वहीं एक यूजर ने लिखा है 50 रुपये काट दीदी के ओवरएक्टिंग के. एक यूजर ने लिखा है धीरे चलाओ, गाड़ी में बैठी हो क्या.

18 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुका है इस मजेदार वीडियो को

इस वीडियो को incredible_himalya नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुका है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें