Work From Home : महिलाओं के लिये नौकरी और घर दोनों को संभालना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है. वजह यह है कि महिलाओं पर ही पूरे घर की जिम्मेदारी होती है.आज की महिलाएं नौकरी भी करना चाहती हैं. ऐसे में घर काे संभालते हुए Work From Home ही वह जरिया होता है जिससे महिलओं को अपने सपनों काे पूरा करने का मौका मिलता है. लेकिन बच्चों के साथ वर्क फ्रॉम होम काम करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर जब वे लैपटॉप या कंप्यूटर की ओर आकर्षित होते हैं. ऐसे में हमारे पास कुछ ऐसे ट्रिक्स है जिसके जरिये आप आसानी से बच्चों को संभालते हुए Work From Home कर सकतीं हैं.
अपका बच्चा अगर (0-2) साल का है तब
Work From Home करने वाली महिलाओं को सबसे पहले बच्चों के खाने, सोने, और खेलने का समय तय करें ताकि आप अपने काम का समय प्लान कर सकें.बच्चे को सॉफ्ट खिलौनों के साथ खेलने के लिए एक सुरक्षित जगह दें. लैपटॉप को बच्चों की पहुंच से दूर और ऊंचाई पर रखें. काम करते समय बच्चे के आसपास छोटे, सुरक्षित खिलौने रखें.
अगर आपका बच्चा (3-5 साल) का बच्चा है तो
बच्चे के लिए रंगीन किताबें, पजल, और खिलौने तैयार रखें ताकि वह आपके काम करने के दौरान उन खिलौने के साथ व्यस्त रहे. बच्चे के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक जगह बनाएं जहां वह खेल सकता है और आराम कर सकता है जब आप काम कर रहे हों. बीच- बीच में उससे बात करते रहें ताकि उसे लगे कि आपका ध्यान भी उसकी तरफ है.
6 से 10 साल के बच्चों के लिये
6 वर्ष से अधिक के बच्चे काफी समझदार होते है.इस उम्र तक आते-आते बच्चे आपकी बातों काे समझने लगते हैं.ऐसे में जब बच्चे आपके साथ रहें ताे इनडोर गेम्स, जैसे- लूडो, शतरंज, या लेगो से उन्हें व्यस्त रखें. बच्चे के साथ नियमित रूप से बातचीत करें और उसकी जरूरतों और समस्याओं को समझने की कोशिश करें.
बच्चों के लिये अपनायें यह ट्रिक्स
- बच्चों के खेलने और खाने का समय अपने काम के समय से अलग रखें.
- उन्हें छोटे काम जैसे पानी की बोतल भरना, पेपर लाना जैसे काम में व्यस्त रहने दें.
- काम के बाद उनके साथ समय बिताने का वादा करें, जैसे कहानी सुनाना या खेलना.
- काम के दौरान बीच- बीच में उनसे बात करते रहें ताकि उसे लगे कि आपका ध्यान भी उसकी तरफ है.
Also Read : Diet plan for Bride : बनने वाली है दुल्हन तो अपनाएं ये डाइट प्लान दिखेंगी बेहद खूबसूरत