24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Art Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है विश्व कला दिवस, जानें क्या है इसका महत्व

World Art Day 2024: कला से जुड़े लोगों को सम्मानित और प्रोत्साहित करता है विश्व कला दिवस, ऐसे में जानें क्या है इस दिन का इतिहास और इसका महत्व.

World Art Day 2024: हर साल 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस के रूप में मनाया जाता है, ये हर वर्ग में कला से जुड़े लोगों को बढ़ावा देने के लिए एक खास दिन है. इस दिन लोग खास तौर से अपने कामों से ब्रेक लेकर आम लोगों को कला से जुड़ी बातें बताते हैं और उन्हें अपने पैशन को फॉलो करने का सुझाव देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कई लोग कला के मामले में अच्छे होते हैं लेकिन उन्हें परिवार से सपोर्ट नहीं मिल पाता, इसलिए भी ये दिन खास तौर से कला प्रेमियों को और इस छेत्र में काम करने वाले लोगों को समर्पित है.

Also Read: Bizarre News: एक गांव जहां 12 साल के बाद लड़कों में तब्दील हो जाती हैं लड़कियां, जानें क्या है इसके पीछे का राज

World Art Day 2024: इतिहास

विश्व कला दिवस की आधिकारिक रूप से घोषणा इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट की आम सभा के दौरान की गई थी. इसकी शुरुआत सबसे पहले साल 2012 में मशहूर लियोनार्डो दा विंची के जन्मदिन के अवसर पर हुई थी. इस कार्यक्रम में अलग अलग कला वर्गों के करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कला, वास्तुकला, चित्रकला, संगीत, नृत्य सहित अन्य वर्गों के भावनाओं को एक सम्मान मिला था और उन्हें अपने काम के लिए प्रोत्साहन मिली थी.

World Art Day 2024: महत्व

विश्व कला दिवस का काफी महत्व है. खास तौर से इस दिन लोग सांस्कृत्ति कलाओं के प्रशंसा और बढ़ावा देते हैं. इस दिन को खास तौर से कला से जुड़े लोगों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है जो कहीं न कहीं यह सम्मान आम दिनों पर नहीं हासिल कर पाते हैं. इस दिन को खास तौर से सांस्कृतिक विविधता को दिखाने का प्रतीक माना जाता है क्योंकि हमारी संस्कृति हमारे लिए हमारी विरासत है. यह उत्सव लोगों को कला के प्रति प्रोत्साहत करता है और कला के बारे में जानने में मदद भी करता है. इस दिन खास तौर से लोग कैंप्स का आयोजन कर के लोगों को कला के प्रति जागरूक करते हैं.

Read More: Bizarre News: खूबसूरत होने के साथ ही रहस्यमयी भी है यह समुद्र, कोई भी जीव नहीं रहता जिंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें