World Disability Day: विकलांगता को मात देने वाले हीरो
हर साल 3 दिसम्बर को दुनिया भर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दिव्यांगों को उनके हक से रूबरू कराना, उन्हें सशक्त करना है और समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना है.
हर साल 3 दिसम्बर को दुनिया भर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दिव्यांगों को उनके हक से रूबरू कराना, उन्हें सशक्त करना है और समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना है. विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसे हैंडीकैप्ड लोगों के बारे बताएंगे जिन्होंने हिम्मत और दृढ़ निश्चय से इतिहास रच दिया और दुनिया में अपना लोहा मनवाया.
Every year on 3 December, World Disability Day is celebrated across the world. The purpose of celebrating this day is to make the disabled aware of their rights, empower them and provide them equal status in the society. on the occasion of World Disabled Day, we will tell you about some handicapped people who created history with courage and determination and made their mark in the world.
Also Read: कपड़ों पर लग जाए लिपस्टिक के जिद्दी दाग तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खें, ‘दाग’ हो जाएंगे साफ
Also Read: Vastu Tips: एक शादी-शुदा जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है वास्तु, जानें इन 5 संकेतों से