10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Hindi Day 2022: आज है विश्व हिंदी दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

World Hindi Day 2022: हर साल आज के दिन यानी 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है.

प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. विश्व में हिंदी चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है पहले नंबर पर अंग्रेजी भाषा दूसरे नंबर पर मंदारिन और तीसरे नंबर पर स्पैनिश. विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई.

पहली बार 2006 में मनाया गया था विश्व हिंदी दिवस

पहली बार 10 जनवरी 2006 को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. तब से लेकर हिंदी दिवस को वैश्विक रूप में विश्व हिंदी दिवस को अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में विश्व के कई देशों में मनाया जाने लगा. इस दिन 10 जनवरी को सभी देशों में स्थित भारत के दूतावासों में विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और हिंदी भाषी लोगों को आमंत्रित किया जाता है.

इसलिए मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस

विश्व हिंदी दिवस 1975 में आयोजित पहले विश्व हिंदी सम्मेलन की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है. 1975 से विभिन्न देशों जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, मॉरीशस, त्रिनिदाद और टोबैगो ने विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया था.

विश्व हिंदी दिवस और हिंदी दिवस के बीच अंतर

विश्व हिंदी दिवस उस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दिन का प्रतीक है जब प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने भारत में पहले वैश्विक हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया था, वहीं हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है. हिंदी दिवस का उत्सव उस दिन को चिह्नित करता है जब हिंदी को देश के एक अधिकारिक भाषा के रूप में चुना गया था.

World Hindi Day 2022 पर यहां से भेजें बधाई संदेश

World Hindi Day 2022 Wishes: भारत मां के भाल पर सजी . . .

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं

विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

World Hindi Day 2022 Wishes: जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा . . .

जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा नहीं,

आपका कोई राष्ट्र भी नहीं!

विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

World Hindi Day 2022 Wishes: हम सबकी यही अभिलाषा . . .

हम सबकी यही अभिलाषा,

हिंदी बने राष्ट्रभाषा!

विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें