World Malaria Day 2024: मलेरिया एक ऐसी बिमारी है जो खास तौर से मच्छरों के काटने से होती है, इस बिमारी में लोगों को काफी तेज बुखार और शरीर में कंपकंपाहट जैसी समस्याएं होती हैं. हर साल इस बिमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है ताकि लोग इसके बचाव के बारे में बेहतर तरीके से समझ पाएं. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस खास दिन से जुड़ा इतिहास और इसका विशेष महत्व.
World Malaria Day 2024: इतिहास
साल 2001 में अफ्रीका के सरकार ने विश्व मलेरिया दिवस को मनाने की शुरुआत की थी. इसे सबसे पहले अफ्रीका मलारा दिवस के नाम से मनाया जाता था जिसका नाम बाद में बदल कर विश्व मलेरिया दिवस कर दिया गया. ये नाम जिस दिन बदला गया था उस दिन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एक हेल्थ असेंबली का 60वां सत्र भी था. वहां के लोगों ने ये निर्णय लिया कि विश्व में लोगों को मलेरिया के बारे में पर्याप्त जानकारी होना काफी आवश्यक है और इसीलिए इस खास दिन का निर्माण किया गया.
World Malaria Day 2024: महत्व
विश्व मलेरिया दिवस पर लोग खास तौर से कई तरह के कैंप लगाते हैं, जागरूकता शिविर करते हैं और खास तौर से इस दिन हेल्थ वर्कर्स बढ़ चढ़कर आगे आकर लोगों को इस खास दिन का महत्व बताते हैं. इस दिन मलेरिया के लक्षण, बचाव और उसके ट्रीटमेंट से जुड़ी बातें लोगों को बताई जाती है. अधिकतम देशों में इस दिन अन्य तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है और खास तौर से मेडिकल कॉलेजों में बच्चे इस दिन पर लोगों के लिए जगह जगह जा कर उन्हें जागरूक करने का काम करते हैं.
Also Read: Home Remedies Of Uric Acid: यूरिक एसिड से परेशान हैं, तो राहत दिलायेंगे ये घरेलू उपाय