Loading election data...

World Ozone Day 2022: वर्ल्ड ओजोन दिवस आज, जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

World Ozone Day 2022: 19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजन दिवस मनाने की घोषणा की. हमें ये समझना होगा कि जितना जरूरी मानव शरीर के लिए ऑक्सीजन है, उतनी ही ओजोन परत भी.

By Shaurya Punj | September 16, 2022 6:44 AM

World Ozone Day 2022 : हर साल 15 सितंबर को वर्ल्ड ओजोन दिवस मनाया जाता है और लोगों को जागरूक किया जाता है कि ओजोन परत की कैसे सुरक्षा की जा सकती है. इस दिन लोगों को ओजोन परत के प्रति  जागरूक किया जाता है कि ओजोन परत की कैसे सुरक्षा की जा सकती है. हमें ये समझना होगा कि जितना जरूरी मानव शरीर के लिए ऑक्सीजन है, उतनी ही ओजोन परत भी.

ये है इतिहास

बात ओजोन दिवस के इतिहास की करें, तो 19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजन दिवस मनाने की घोषणा की. यही नहीं, संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने ओजोन परत को खत्म करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर 16 सितंबर 1987 को हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद पहली बार 16 सितबर 1995 को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया और इसके बाद से हर साल ये दिन मनाया जाता है.

World Ozone day 2022 की थीम

ओज़ोन क्षरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक थीम जारी की जाती है. विश्व ओज़ोन दिवस 2022 थीम ” Global Cooperation Protecting life on Earth (पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग) थीम रखी गई है.

ऐसे बनती हैं ओजोन परत

बता दें कि ऑक्सीजन के तीन अणु (o3) मिलकर ओजोन का निर्माण करते हैं या फिर कह सकते हैं कि ओजाने परत का एक अणु आक्सीजन के तीन अणुओं के जुड़ने से बनता है. ये हल्के नीले रंग की होती हैं. ज्ञात हो की ओजोन की परत धरती से 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर शुरू हो जाती है और 50 किलोमीटर ऊपर तक मौजूद रहती है. ये परत सूर्य की घातक किरणों से धरती को प्रोटेक्ट करती है. ये परत मनुष्यों में कैंसर पैदा करने वाली सूरज की पराबैंगनी किरणों को भी रोकने में मदद करती हैं.

 ओजोन की सुरक्षा के उपाय

  • जरूरत है वाहनों में धुंआ उत्सर्जन रोकने की.

  • रबर और प्लास्टिक के टायर को जलाने पर रोक लगाना है जरूरी

  • ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण जरूर करें.

  • पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने वाले उर्वरक का प्रयोग करें.

Next Article

Exit mobile version