World Record: 47 सेकेंड में Hair Cutting कर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, देखें Viral Video

World Record: नाई ने बाल कटिंग में अपना नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है. इस शख्स ने महज 47 सेकेंट में हेयर कट कर दिखाया. जिसके बाद ये वीडियो और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 2:17 PM

World Record: सोशल मीडिया के युग में हर मीनट कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहें हैं. उनमें से कुछ वीडियो लोगों की ज्यादा पसंद आती है और एक रिकार्ड बन जाती है. ऐसी ही एक वीडियों के बारे में हम बात करने वाले हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. फिलहाल एक हेयर कटिंग का वीडियो तेजी से वायरस हो रहा है. एक नाई ने बाल कटिंग में अपना नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है. इस शख्स ने महज 47 सेकेंट हेयर कट कर दिखाया और सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

बाल काटने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बताएं आपको कि एक नाई ने ट्रिमर की मदद से सबसे 47 सेकेंड में बाल काटने का रिकॉर्ड बना लिया है. जिसके बाद गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इस वीडियो को शेयर किया गया जो इस समय सुर्ख़ियों में है. इस वीडियो का कैप्‍शन लिखा गया है- ‘क्‍या जल्‍दी से अपने बाल ट्रिम करवाना चाहते हैं. इस 47 सेकंड में ट्रिम करवाना कैसा रहेगा? आपको बता दें कि Konstantinos Koutoupis ने हेयर कटिंग का पूरा प्रोसेस मात्र 47.17 सेकंड में किया है. इसकी तैयारी उन्होंने पहले से कर रखी थी.


Also Read: पीरियड्स शुरू होने के बाद आखिर क्यों नहीं बढ़ती लड़कियों की हाइट, जानें वजह
लोगों की क्या है प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखे खुली की खुली रह गई. आए दिन लोग सैलुन में लंबी लाइन लगातक हेयक कट के लिए घंटो लगाते है. तब जाकर उनके बाल सेट होते, वहीं ये जनाब 1 मिटन से भी कम समय में इतनी अच्छी हेयर कट कर सबको चौंका दिया है. वीडियो देखकर एक शख्स ने कमेंट किया कि ‘मुझे तो लगा था कि जब हेयरकटिंग खत्‍म होगी तो जिस शख्‍स ने बाल कटवाए हैं, वह देखने में अच्‍छा लगेगा, पर जो शख्‍स बाल कटवा रहा था, वह खुद भी खुश नजर नहीं आ रहा है’ इस तरह के कई कमेंट्स हैं जो वीडियो पर आ रहे हैं. वहीं, एक और शख्‍स ने कमेंट किया कि गिनीज के कई रिकॉर्ड समझ से परे होते हैं. आखिर गिनीज वाले इतने पक्के कैसे हो हैं कि दुनिया में कोई और इतनी तेजी से बाल नहीं काट पाता होगा.

https://twitter.com/bored_pj/status/1566438245092978688

Next Article

Exit mobile version