World Tourism Day 2022: प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. पहली बार 1980 में संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. इसी दिन साल 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान स्वीकार किया गया था. दुनिया में कई ऐसी खूबसूरत और इतिहास को समेटे पर्यटन स्थल है, जहां जाना अपने आप में गर्व की बात होती है.
दुनिया के सात अजूबे (Seven Wonders of the World) भी इन्हीं में शामिल हैं. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य टूरिज्म के प्रभाव को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाना है. टूरिज्म दुनिया को आपस में जोड़ता है और एक दूसरे कल्चर के बारे में ज्ञान देता है इतना ही नहीं इस दिवस को सतत विकास के 2030 के एजेंडे में दी गई वैश्विक चुनौती के बारे में जागरुकता फैलाता है.
विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी. यूनाइटेड नेशन वर्लड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन ने टोरेमोलिनोस, स्पेन में अपने तीसरे सत्र में इस दिवस को मनाने का फैसला लिया था. तभी से हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. 27 सितंबर की तिथि को इस दिवस को मनाने के पीछे के कारण ये है कि इसी दिन 1970 में यूएनडब्लूटीओ की विधियों को अपनाया गया था. उसके पांच साल बाद यूएनडब्लूटीओ की स्थापना वर्ष 1975 में हुई और इसके पांच साल बाद विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत हुई. वर्ष 1997 में यूएनडब्लूटीओ इस्तांबुल, तुर्की में अपने पांचवे सत्र में इस बात का निर्णय लिया की हर साल कोई एक देश विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी करेगा. इसके बाग साल 2003 में बीजिंग में यूएनडब्लूटीओ के पंद्रहवें सत्र में विश्व पर्यटन दिवस समारोह को भौगोलिक क्रम का पालन कर हर सला मेजबानी करने का फैसला लिया.
पर्यटन दिवस 2022 की थीम “पर्यटन पर पुनर्विचार”(Rethinking Tourism) है. इस साल के जश्न की मेजबानी इंडोनेशिया करेगा. यह इस पर पुनर्विचार करने का अवसर है कि कैसे पर्यटन क्षेत्र अधिक टिकाऊ, समावेशी और लचीला हो सकता है.
इस दिन को मनाने मकसद अतंरराष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है. साथ ही यह भी बताना है कि पर्यटन किस तरह से दुनियाभर में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को प्रभावित करता है. दरअसल अलग एक्सपीरियंस, मनोरंजन और नई-नई चीज़ों, संस्कृतियों को जानने के साथ ही यह देश को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाता है. साथ ही रोजगार, संबंधों में भी नई संभावनाएं बनती हैं.