World Tourism Day: दुनिया भर में पर्यटन एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, जो बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार देता है. कोरोना महामारी के दौर में बेहद प्रभावित रहा यह क्षेत्र अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसलिए 27 सितंबर को मनाये जानेवाले विश्व पर्यटन दिवस 2022 की थीम है ‘टूरिज्म रीथिंकिंग’ यानी पर्यटन पर पुनर्विचार. यह इस पर पुनर्विचार है कि पर्यटन क्षेत्र कैसे अधिक टिकाऊ, समावेशी और लचीला हो सकता है. रिसर्च फर्म रेडसीर के मुताबिक वर्ष 2026-27 तक देश का पर्यटन क्षेत्र 10 लाख करोड़ रुपये का हो जायेगा, जो कोविड से पहले 5.6 लाख करोड़ का था. यह अनुमान टूरिज्म सेक्टर में करियर की बेहतरीन संभावनाओं की तस्दीक करता है. जानें पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रम, संस्थान एवं भविष्य बनाने के मौकों के बारे में…
क्या आप अपने परिवार और दोस्तों के लिए यात्रा की योजना बनाना पसंद करते हैं? घूमने के लिए आपको नयी जगहों के बारे में रिसर्च करना पसंद है? क्या आप लोगों के लिए एक आदर्श छुट्टी की योजना बनाना चाहते हैं? यदि हां, तो टूरिज्म इंडस्ट्री आपके लिए एक आदर्श करियर क्षेत्र हो सकती है. आज ट्रेवल एवं टूरिज्म एक वैश्विक उद्योग बन गया है. अब बड़े पैमाने पर लोग छुट्टियों या काम के लिए यात्रा कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग अपनी यात्रा की योजना ट्रेवल मैनेजमेंट कंपनियों या एजेंटों के माध्यम से बनाते हैं. ट्रेवल कंपनियां ग्राहकों के बजट के आधार पर उनकी यात्रा की प्लानिंग करती हैं. इस समय थॉमस कुक, मेक माय ट्रिप, एक्सपेडिया, केसरी, क्लब महिंद्रा समेत कई कंपनियां टूरिज्म सेक्टर में काम कर रही हैं और टूरिज्म एक्सपर्ट को जॉब दे रही हैं. इसके अलावा स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, फाइव स्टार होटलों, आईआरसीटीसी आदि में भी जॉब के अच्छे मौके हैं.
Also Read: कला: प्रकाश का साम्राज्य
पर्यटन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे सही तरीका है आप किसी भी विषय से बारहवीं करने के बाद ट्रेवल एवं टूरिज्म से संबंधित कोर्स में प्रवेश ले लें. इस विषय में डिप्लोमा, डिग्री से लेकर मास्टर कोर्स तक उपलब्ध हैं. बारहवीं के बाद आपके पास टूरिज्म एंड ट्रेवल में बीबीए, एयरलाइन टिकटिंग एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में बीएससी, बैचलर इन टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर इन टूरिज्म स्टडीज आदि में प्रवेश लेने का विकल्प होगा. पर्यटन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा, डेस्टिनेशन मैनेजमेंट में डिप्लोमा, डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन ट्रेवल एंड टूरिज्म एवं पीजी डिप्लोमा इन ट्रेवल एंड टूरिज्म भी आधार बन सकते हैं.
इसके अलावा टूरिज्म स्टडीज, ट्रेवल एंड टूरिज्म सर्टिफिकेट कोर्स एवं बेसिक कोर्स इन टूर ऑपरेशन मैनेजमेंट आदि के माध्यम से इस क्षेत्र में दाखिल हो सकते हैं. ग्रेजुएशन के बाद मास्टर इन ट्रेवल एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में एमबीए कर लेने के बाद आप इस करियर में आगे बढ़ने के सबसे बेहतरीन मौके हासिल कर सकते हैं. अपनी ट्रेवल एजेंसी या होमस्टे आदि भी शुरू कर सकते हैं.
-
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (आइआइटीटीएम), ग्वालियर, गोवा, नोएडा, नेल्लोर, भुवनेश्वर.
-
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद.
-
स्कूल ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, झांसी.
-
केरल इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम.
-
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी,
-
नयी दिल्ली.
-
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पैटिलिटी एंड मैनेजमेंट, ठाणे
पर्यटन एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, जिसमें ट्रेवल प्लानिंग, कस्टमर सर्विस, ट्रेवल एडमिनिस्ट्रेशन, सेल्स, ऑपरेशन मैनेजमेंट स्किल रखनेवालों के लिए जॉब के अच्छे मौके हैं. इस क्षेत्र में टूर मैनेजर, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल कंसल्टेंट, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, ट्रेवल एजेंट, टूर गाइड, ट्रेवल राइटर, होटल मैनेजर, क्रूज मैनेजर, एडवेंचर टूर गाइड आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री कोविड-19 के दौर की मुश्किलों से बाहर निकल आयी है और तेजी से आगे बढ़ रही है. ट्रेवल एवं टूरिज्म में कोर्स करने के बाद आप टूर ऑपरेटिंग कंपनी, लॉजिस्टिक कंपनी, ट्रेवल एजेंसी, एविएशन सेक्टर, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, होटल इंडस्ट्री, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, क्रूज टूरिज्म आदि में जॉब शुरू कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन इंडियन रेलवे के आइआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन, दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस, बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड आदि में जॉब कर सकते हैं. आप चाहें, तो ट्रेवल एवं टूरिज्म में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद आप इस विषय से नेट एवं पीएचडी करके अकादमिक क्षेत्र में जा सकते हैं, यहां आपके पास बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर करियर बनाने का मौका होगा.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनजमेंट (आइआइटीटीएम) के टूरिज्म एंड ट्रेवल में बीबीए (सत्र-2022-24) एवं टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में एमबीए (सत्र-2022-25) कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपके पास अभी भी मौका है. आइआइटीटीएम के बीबीए एवं एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन रजिस्ट्रेशन के पांचवें फेज के लिए 29 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
-
आइआइटीटीएम की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
-
महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2022 है. पांचवें फेज का एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट संभवत: 1 अक्तूबर, ग्रुप डिस्कशन 3 अक्तूबर एवं पर्सनल इंटरव्यू 4 अक्तूबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में लिया जायेगा.
-
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.iittm.ac.in/