World Photography Day: यहां समझिए ‘अंडा का फंडा’, काइली जेनर, लियोनेल मेसी जैसी हस्तियों को भी इस EGG से चिढ़

World Photography Day 2021 - दुनिया की पॉपुलर शख्सियत को एक अंडे से चिढ़ है. यह कोई साधारण अंडा नहीं है. इसे दुनिया में सबसे ज्यादा लाइक किया गया है. इंस्टाग्राम पर अंडे ने सबसे ज्यादा लाइक बटोरे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 10:00 AM

इस साल World’s Photography Day 2021 (विश्व फोटोग्राफी दिवस 2021) 19 अगस्त (गुरुवार) को है. इस दौरान नौसिखिए फोटोग्राफर्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक अपनी स्पेशल फोटोज को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं. क्या आपको पता है दुनिया की बड़ी हस्तियों को एक अंडे की तसवीर से चिढ़ है. इसमें मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी, सोशलाइट काइली जेनर से लेकर सेलिब्रिटी बिली इलिश तक शामिल हैं. इसका मतलब है कि दुनिया की पॉपुलर शख्सियत को एक अंडे से चिढ़ है. यह कोई साधारण अंडा नहीं है. इसे दुनिया में सबसे ज्यादा लाइक किया गया है. इंस्टाग्राम पर अंडे ने सबसे ज्यादा लाइक बटोरे हैं.

Also Read: SUDOKU Godfather माकी काजी का निधन, ऐसा गेम बनाया जिसे हर दिन खेलते हैं 10 करोड़ लोग

वर्ल्ड रिकॉर्ड एग (World Record Egg) इंस्टाग्राम हैंडल से 4 जनवरी 2019 को एक अंडे की फोटो ट्वीट की गई. आपके मन में भी सवाल आया होगा कि एक भूरे रंग के मुर्गी के बेदाग और कच्चे अंडे में खास क्या है? जवाब फोटो के साथ लिखी लाइन्स में है. अंडे की फोटो के साथ लिखा गया- आइए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं. हम इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स हासिल करने वाला पोस्ट बनते हैं. काइली जेनर (18 मिलियन) के बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ते हैं. हमें यह मिल गया है. अभी तक अंडे की इस फोटो को 55 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.


Also Read: अपनी जन्म तारीख से चुनिए सही करियर, नंबर्स का जिंदगी पर प्रभाव जानते हैं?

बड़ी बात यह है कि अंडे की फोटो जितनी लाइक ना तो लियोनेल मेसी हासिल कर सके हैं और ना ही सोशलाइट्स काइली जेनर. बिली इलिश भी अंडे को मिले लाइक्स की बराबरी नहीं कर सके हैं. वहीं, सेलिब्रेटी बिली इलिश और फुटबॉलर लियोनेल मेसी टॉप-10 की सूची में शामिल हैं. अंडे ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स बटोरकर रिकॉर्ड बनाने के लिए करीब ढाई साल का इंतजार किया है.

Next Article

Exit mobile version