How to be whole year 2023 what planets say: साल 2023 की शुरुआत अत्यंत शुभ योग में होने जा रहा है. नये साल को लेकर ऐसी मान्यता है कि पहले दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा साल अच्छा बीतता है. पंचांग की दृष्टि और ग्रहों की चाल के मुताबिक साल का पहला दिन कैसा होगा और इसका असर पूरे साल कैसा रहेगा जानने के लिए आगे पढ़ें.
पंचाग के अनुसार 1 जनवरी 2023, को दो अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन प्रात: 7 बजकर 23 मिनट तक शिव योग है और इसके बाद सिद्ध योग शुरू होगा. मान्यता है कि शिव और सिद्ध योग में किया गया कार्य विशेष फलदायी होता है. इसमें किए गए शुभ कार्यों का फल कई गुना मिलता है. शुभ और मांगलिक कामों के लिए ये योग अच्छे माने गए हैं. यानी यदि पहले दिन आप अपने दिन की शुरुआत इन शुभ मांगलिक योग में शुभ कार्य से करते हैं तो आपका पूरा साल बढ़िया बीतेगा.
नये साल 2023 की शुरुआत में शनि देव और देव गुरु बृहस्पति अपने ही राशि में विराजमान रहेंगे. इस स्थिति को अत्यंत शुभकारक माना जा रहा है. शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं और बृहस्पति मीन राशि के स्वामी हैं. मान्यता है कि जब कोई ग्रह अपने ही घर या राशि में विराजमान होता है तो शुभ फल प्रदान करता है. नए साल पर इन दो बड़े ग्रहों का अपनी ही राशि में होने से बहेद शुभ संयोग बना रहा है. और साल की शुरुआत शुभ माना जा रहा है.
साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2023 को चंद्रमा का गोचर मेष राशि में हो रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां पाप ग्रह राहु पहले से ही विराजमान है. ऐसी स्थिति को अच्छा नहीं माना जाता. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु के साथ चंद्रमा की युति ग्रहण योग बनाती है. जो शुभ नहीं है.
1 जनवरी 2023 को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. इस मुहूर्त में शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
पंचाग के अनुसार साल के पहले दिन प्रात: 7 बजकर 13 मिनट पर सूर्योदय होगा.
शाम 5 बजकर 35 मिनट पर सूर्योस्त होंगे.
इस दिन चंद्रमा का मेष राशि में गोचर होगा.
इसके साथ ही दिशा शूल पश्चिम दिशा रहेगा.
पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2023,रविवार को राहु काल का समय दोपहर 4 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होगा और शाम 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
सूर्य और बुध ग्रह- धनु राशि
शुक्र और शनि ग्रह- मकर राशि
गुरू यानि बृहस्पति ग्रह- मीन राशि
चंद्रमा और राहु ग्रह- मेष राशि
केतु ग्रह- तुला राशि