लगती है ज्यादा ठंड तो करें ये योगासन, शरीर को गर्म रखने में हैं मददगार
ठंड का असर अभी पूरे नॉर्थ इंडिया पर हो रहा है. चारों तरफ कंपकंपाने वाली ठंड से लोग अस्त-व्यस्त हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे 5 योगासन जो आपके शरीर को गर्म रखने में मददगार रखता है.
अगर आपको भी हद से ज्यादा ठंड लगती है और इस मौसम में हाल बेहाल हो जाता है. वैसे तो योगासन और प्राणायाम शरीर को बेहतर बनाते हैं लेकिन सर्दी के मौसम के लिए कुछ खास प्राणायाम और योगासन होते हैं जो शरीर में गर्मी और ऊर्जा पैदा करते हैं.
शरीर कैसे झेले ठंड?लोगों को न केवल घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है, बल्कि घर के अंदर भी इस सर्दी से बचना मुश्किल हो रहा है. बिना किसी खर्च के स्वस्थ रहने और इस ठंड को झेलने के लिए शरीर को तैयार करने के तरीके बता रहे हैं.
घर पर बैठकर अगर कुछ योगासन रोजाना किया जाए तो शरीर में गर्मी पैदा होती है. भीषण सर्दी में भी ठंड महसूस नहीं होती.योग आपके शरीर को गर्माहट देने के साथ साथ आपके शरीर को फिट रखने में भी मदद कर सकता है .
योग है प्रभावशालीप्राणायाम इतना प्रभावशाली होता है कि अगर सही ढंग से किया जाए तो महज कुछ दिन में ही आपको इसका असर अच्छी तरह दिखाई देने लगता है. यह न केवल गर्मी पैदा करते हैं बल्कि ऊर्जा का संचार भी करता हैं.
कपालभातिकपालभाति एक ऐसा योग है जिससे शरीर को काफी फायदा होता है. इस ब्रीदिंग एक्सरसाइज को करने से सांसों के अंदर गर्मी पैदा होती है. इससे शरीर गर्म होता है.
शीर्षासनशीर्षासन काफी कठिन आसन है और ये सारी आसनों का राजा है. इसे करने से पूरा शरीर रिलैक्स होता है. इसे करने से शरीर के ब्लड का फ्लो ब्रेन में होता है. इससे शरीर में गर्मी आती है.
वीरभद्रासनइस पोज को करने से मसल्स को स्ट्रांग करने के साथ शरीर को लचीला बनाता है. इसे करने से मेंटल फोकस बढ़ता है और शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है.
नौकासननौकासन रोजाना करने के कई फायदे हैं. यह बेली फैट को घटाता है और शरीर को गर्माहट भी देता है.
Also Read: जानें मकर संक्रांति से जुड़े साइंटिफिक फैक्ट्स, मिलती है इम्यूनिटी, बॉडी होती है स्ट्रांग प्लैंकयह आसन उनके लिए है जो लगातार बैठे रहते है. यह उनके शरीर में फुर्ति लाता है और शरीर के लिए बेहतर है. इससे शरीर में गर्मी आती है.
Also Read: ऑफिस में बढ रहा है मेंटल स्ट्रेस, एक्सपर्ट से जानें अलग माहौल और निगेटिविटी से कैसे रखें खुद को दूर