Yoga to look younger : पलट जाएगा उम्र का पासा हमेशा रहेंगी जवां, करें ये योगासन

Yoga to look younger : प्रभावी योगासनों को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आप न केवल अपनी उम्र को पलट सकते हैं. बल्कि हमेशा जवां और ताजगी से भरी दिख सकते हैं.

By Shinki Singh | January 17, 2025 3:27 PM

Yoga to look younger : हर कोई आज सुंदरट और यंग दिखना चाहता है लेकिन आजकल के बिजी लाइफ शेड्यूल की वजह से लोग खुदपर ध्यान देना भूल जाते हैं. ऐसे मे यदि आप जवां और खूबसूरत दिखना चाहती है तो आपको खुद को थोड़ा समय देने की जरुरत है.योगासन करके आप खुद को फिट कर सकती हैं लेकिन किस तरह के योगासन हमारे लिये सही होंगे पर यह भी जानना जरुरी है. आइए आज जानते हैं कुछ ऐसे प्रभावी योगासन के बारे में जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग करने के साथ ही आपको देंगे आकर्षक लुक.

सूर्यनमस्कार

सूर्य नमस्कार महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह पूरी बॉडी को स्ट्रेच करता है और मांसपेशियों में लचीलापन लाता है. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और रीढ़ की हड्डी को मजबूत करता है. रोज सूर्य नमस्कार करने से महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है और हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मदद मिलती है.

Yoga to look younger : पलट जाएगा उम्र का पासा हमेशा रहेंगी जवां, करें ये योगासन 5

कपालभाती

कपालभाती एक शक्तिशाली प्राणायाम है जो शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालता है और वजन कम करने में मदद करता है. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाता है. नियमित कपालभाती से आपके शरीर को अंदर से शक्ति मिलती है.

Yoga to look younger : पलट जाएगा उम्र का पासा हमेशा रहेंगी जवां, करें ये योगासन 6

फेस योगा

फेस योगा आपके चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है जिससे मांसपेशियों में लचीलापन आता है और वे मजबूत होती हैं.फेस योगा से चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और डार्क सर्कल्स कम होते हैं जिससे त्वचा में प्राकृतिक ग्लो बना रहता है और आप हमेशा ताजगी से भरी दिखती हैं.

Yoga to look younger : पलट जाएगा उम्र का पासा हमेशा रहेंगी जवां, करें ये योगासन 7

चक्रासन

चक्रासन जिसे ‘व्हील पोज’ भी कहा जाता है.पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है और रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है. यह दर्द से राहत देने में मदद करता है और तनाव और थकान को दूर करता है.महिलाओं के लिए यह योगासन गर्भाशय से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है और शारीरिक-मानसिक ताजगी लाता है.

Yoga to look younger : पलट जाएगा उम्र का पासा हमेशा रहेंगी जवां, करें ये योगासन 8

Also Read : Exercise for Good Mental Health: अपनी मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने के लिए करें ये 5 एक्सर्साइज

इनपुट : आस्था सिंह राजपूत

Next Article

Exit mobile version