Health Tips : किसी भी इंसान की अच्छी सेहत उसके खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी होती है. कंटोला एक ऐसी ही सब्जी है , किडनी से जुड़ी समस्याओं में कई प्रकार से फायदेमंद है पथरी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह बहुत लाभकारी है.बरसात के इस मौसम में खेखसा की सब्जी या भुजिया खाने से सीजनल इन्फेक्शन का खतरा कम रहता है.
कंटोला के फायदे | unsplash
बवासीर और पीलिया जैसी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है बुखार आने पर भी आप ककोरा खा सकते हैं.
कंटोला के फायदे | unsplash
कंटोला, किडनी से जुड़ी समस्याओं में कई प्रकार से फायदेमंद है पथरी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह बहुत लाभकारी है.
कंटोला के फायदे | unsplash
डायबिटीज के मरीजों के लिए खेखसा का सेवन फायदेमंद होता है इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.कंटोला के ये गुण रक्त में मौजूद शुगर के स्तर को कम करने व नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में टाइप-2 मधुमेह से बचाव के लिए आहार में इसे शामिल किया जा सकता है .
कंटोला के फायदे | unsplash
इस एक सब्जी में विटीमिन बी12 से लेकर विटामिन डी, कैल्शियम, जिंक, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसकी सब्जी या भूजिया बनाकर लोग खाते हैं . कंटोला को ककोरा के नाम से भी जानते हैं. इसमें विटीमिन बी12 से लेकर विटामिन डी, कैल्शियम, जिंक, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं.
कंटोला के फायदे | unsplash
Food Recipes : चावल के पीठे का लाजवाब है स्वाद, जानिए क्या है इसकी रेसिपी
कंटोला के फायदे | unsplash