Corona से डरे लोगों को और क्यों डरा रही जापान की ये अजीबोगरीब गेम, ताबूत में लिटाकर भूतों से कराया जाता है रू-ब-रू
zombie attack, Coronavirus, japan, corona fear : कोरोना महामारी के बीच जहां दुनियाभर में खौफ का माहौल है. वहीं, जापान में एक अजीबोगरीब तरीके को अपना कर लोगों में और खौफ पैदा करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, वहां के एक ग्रुप द्वारा भूत-प्रेत की कहानियां सुना कर लोगों को डराया जा रहा है. हालांकि, उनका मानना है कि ऐसा करना कोरोना काल में उनके लिए लाभदायक हो सकता है. आइये जानते हैं उनका उद्देश्य और क्या है पूरा मामला..
Zombie attack, Coronavirus, japan, corona fear : कोरोना महामारी के बीच जहां दुनियाभर में खौफ का माहौल है. वहीं, जापान में एक अजीबोगरीब तरीके को अपना कर लोगों में और खौफ पैदा करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, वहां के एक ग्रुप द्वारा भूत-प्रेत की कहानियां सुना कर लोगों को डराया जा रहा है. हालांकि, उनका मानना है कि ऐसा करना कोरोना काल में उनके लिए लाभदायक हो सकता है. आइये जानते हैं उनका उद्देश्य और क्या है पूरा मामला..
एक तरफ जहां लोग कोरोना के कारण खौफ खाये हुए है. वहीं, दूसरी ओर जापान में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर लोग अपने डर को मिटाना चाह रहे है. जी हां! इस कार्यक्रम को चलाने वाले प्रबंधन का मकसद भी यही है कि लोगों के मन, दिल और दिमाग से कोरोना का डर मिट जाए.
दरअसल, कोरोना के डर को समाप्त करने के लिए डरे हुए व्यक्तियों को ताबूत में लिटाया जा रहा है और उनके आसपास विभिन्न घातक हथियार लिए कुछ जॉम्बी को घूमाया जाता है. ये जॉम्बी डरावनी आवाजें निकाल कर उस अंधेरे रूम में कोरोना से डरे व्यक्ति को और डराते हैं. कार्यक्रम प्रबंधन का मानना है कि ऐसा करने से वो मौत को अपने सामने देख लेंगे जिससे कोरोना जो आम लेकिन महामारी का रूप लिए हुए है उससे डर थोड़ा कम हो जाएगा. यही नहीं उनके अनुसार इस समय कई लोग तनाव में भी जी रहे हैं. ऐसे में किसी के लिए फन तो किसी के लिए तनाव को कम करने का भी बेहद सही और आसान जरिया है.
कार्यक्रम की पूरी जानकारी
जापान की एक प्रोडक्शन कंपनी ‘कोवागसेटाई’ में इस तरह के शो का आयोजन किया जाता है. जिससे उनका मानना है कि लोगों को तनाव और डर से बाहर निकाला जा सकता है. इस गेम का नाम स्केयर स्कवाड रखा गया है. जो पूरे 15 मिनट का होता है. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी चीखने-चिल्लाने और डरने को मजबूर हो जाते हैं.
कटे हुए हांथ करते है स्पर्श
इस शो के दौरान पहले से डरे हुए शख्स को ताबूत बॉक्स में लिटाकर उन्हें डरावनी भूत-प्रेत की कहानियां सुनाई जाती है. वहीं, जॉम्बी अभिनय इसे और क्रिएटिव बनाने का काम करती है. लोगों को डराने के लिए नकली हाथों से स्पर्श भी किया जाता है. लोग इसमें खुद से भाग लेते हैं और कंपनी के भी लॉकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान कमाई का एक अच्छा जरिया मिल गया है. हालांकि, इस गेम से दिल के मरीजों को हो सकता है मौत तक का खतरा.
Posted By : Sumit Kumar Verma