….और हंसते-हंसते टूट गयी इस महिला के गले की हड्डी
आपने सभी को कहते सुना होगा कि हंसने से शरीर स्वस्थ रहता है, लेकिन अगर यही कष्ट देने लगे तो इसे क्या कहोगे. ऑस्ट्रेलिया की महिला मोनिके जेफ्रे ऐसी ही एक बीमारी से ग्रसित हैं. पिछले दिनों वह दोस्तों के साथ हंस रही थीं. अचानक उसके गले में दर्द हुआ. दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया. पता […]
आपने सभी को कहते सुना होगा कि हंसने से शरीर स्वस्थ रहता है, लेकिन अगर यही कष्ट देने लगे तो इसे क्या कहोगे. ऑस्ट्रेलिया की महिला मोनिके जेफ्रे ऐसी ही एक बीमारी से ग्रसित हैं.
पिछले दिनों वह दोस्तों के साथ हंस रही थीं. अचानक उसके गले में दर्द हुआ. दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया. पता चला कि गले की हड्डी टूट चुकी है. डॉक्टरों ने सर्जरी की, अब वे स्वस्थ हो रही हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, पहले उन्होंने ऐसा मामला नहीं देखा.
इससे भी ज्यादा हैरानी उन्हें तब हुई, जब उस महिला ने बताया कि पांच साल पहले भी उसकी गरदन टूटी थी, वह भी छींकने के कारण. तब उसके सिर में ड्रिल करके रॉड लगायी गयी थी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी सीधी की जा सके.