डल स्किन के बेहतर ट्रीटमेंट के लिए करे ये घरेलू उपाय
धूप, धूल व प्रदूषण के कारण गरमियों में डल स्किन की प्रॉब्लम कॉमन हो जाती है. इस प्रॉब्लम से जूझनेवालों के लिए घरेलू ट्रीटमेंट सबसे कारगर है. इस ट्रीटमेंट में फ्रूट पल्प के साथ ग्लिसरीन का यूज किया जाता है. इस वजह से यह ड्राइ स्किनवालों के लिए काफी कारगर है. इससे चेहरे की रंगत […]
धूप, धूल व प्रदूषण के कारण गरमियों में डल स्किन की प्रॉब्लम कॉमन हो जाती है. इस प्रॉब्लम से जूझनेवालों के लिए घरेलू ट्रीटमेंट सबसे कारगर है. इस ट्रीटमेंट में फ्रूट पल्प के साथ ग्लिसरीन का यूज किया जाता है. इस वजह से यह ड्राइ स्किनवालों के लिए काफी कारगर है.
इससे चेहरे की रंगत में निखार आता है. इंसटेंट ग्लो पाने के लिए अपनी अंगुलियों को गुनगुने पानी में भिगोएं. फिर उसमें शहद लेकर अपने फेस पर लगाएं. सूख जाने पर पानी से फेस धो लें.