बालों में रोज करते है शैंपू तो छोड़ दें और अपनाए ये उपाय..

बालों को रोज नहीं धोएं. दो-तीन दिन में एक बार धोएं. यदि आप अधिक मात्रा में केमिकल युक्त शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं, तो उन्हें तुरंत बंद कर दें. बाजार में मिलनेवाले लगभग हर कॉस्मेटिक में सस्ते और खतरनाक केमिकल सोडियम लोरियल सल्फेट का उपयोग होता है. सूखी लटों के ज्यादा नम लटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 10:56 AM
बालों को रोज नहीं धोएं. दो-तीन दिन में एक बार धोएं. यदि आप अधिक मात्रा में केमिकल युक्त शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं, तो उन्हें तुरंत बंद कर दें. बाजार में मिलनेवाले लगभग हर कॉस्मेटिक में सस्ते और खतरनाक केमिकल सोडियम लोरियल सल्फेट का उपयोग होता है.
सूखी लटों के ज्यादा नम लटों को देखभाल की जरूरत होती है. गीले बालों को ब्रश करने के बजाय उन्हें धोने से पहले कंघी करना ज्यादा उचित है. हेयर स्टाइलिंग उपकरण जैसे ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्ल्स आदि लटों को जला देते हैं. ये बालों में रूखापन लाते हैं और पतला कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version