इन तरीकों से आपकी कुहनियां हो जायेंगी साफ
आमतौर पर देखा गया है कि कुहनियों में गंदगी बैठ जाती है और लोग उसके तरफ ध्यान भी नहीं देते है. लेकिन कभी-कभी शर्मिंदगी महसूस होती है. ऐसे में हम निम्नलिखित उपाय करके कुहनियां साफ रख सकते है- – रोज नहाने के बाद एलोवेरा पौधे के गूदे को 10 मिनट तक त्वचा और गरदन पर […]
आमतौर पर देखा गया है कि कुहनियों में गंदगी बैठ जाती है और लोग उसके तरफ ध्यान भी नहीं देते है. लेकिन कभी-कभी शर्मिंदगी महसूस होती है. ऐसे में हम निम्नलिखित उपाय करके कुहनियां साफ रख सकते है-
– रोज नहाने के बाद एलोवेरा पौधे के गूदे को 10 मिनट तक त्वचा और गरदन पर मलें. दाग-धब्बे खत्म होंगे.
– एक चम्मच मलाई में एक चुटकी हल्दी मिला कर नहाने से पूर्व चेहरे पर मलें. त्वचा चिकनी और चमकदार होगी.
– कुहनियों का कालापन मिटाने के लिए नीबू के छिलके में सेंधा नमक डाल कर प्रभावित स्थान पर रगड़ें.
– गरमियों में सन टैनिंग की समस्या हो, तो बकरी के दूध में रूई का फाहा भिगो कर त्वचा की सफाई करें.