In Demand : ये सैंडल है ट्रेंड में
जूही स्मिता जब भी कोई न्यू फैशन ट्रेंड सेट होता है, उसमें मैचिंग ज्व्लेरी से लेकर सैंडल तक सब शामिल हो जाता है. ज्यादातर महिलाएं ड्रेस से मैच करते सैंडल या शूज पहनना पसंद करती हैं. सैंडल का लेटेस्ट ट्रेंड है, पॉम-पॉम सैंडल. ये देखने में जितने कलरफुल हैं, पहनने में उतने ही कम्फर्टेबल. मार्केट […]
जूही स्मिता
जब भी कोई न्यू फैशन ट्रेंड सेट होता है, उसमें मैचिंग ज्व्लेरी से लेकर सैंडल तक सब शामिल हो जाता है. ज्यादातर महिलाएं ड्रेस से मैच करते सैंडल या शूज पहनना पसंद करती हैं. सैंडल का लेटेस्ट ट्रेंड है, पॉम-पॉम सैंडल. ये देखने में जितने कलरफुल हैं, पहनने में उतने ही कम्फर्टेबल. मार्केट में इनकी कीमत 400 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है. इसमें मल्टीकलर्ड पॉम-पॉम, फिग पॉम-पॉम, फ्लैट सैंडल पॉम-पॉम, हाइ हील सैंडल पॉम-पॉम आदि कई डिजाइन मिल जायेंगे. युवतियां ज्यादातर बांधने वाले पॉम-पॉम सैंडल को पसंद कर रही हैं.
कलरफुल होने के कारण ये हर कलर ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं. ये लेदर के अलावा अन्य मैटिरियल में भी आसानी से एवलेबल हैं.हाइ हील पॉम-पॉम : जिन महिलाओं को हील्स पहनना पसंद है, उनके लिए भी पॉम-पॉम सैंडल्स में ढ़ेरों ऑप्शन मौजूद हैं. आप अपने पसंद या फिर ड्रेस से मैचिंग सैडल्स खरीद सकती है. इन सैंडल की 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की है.
फिग पॉम-पॉम सैंडल : ये सैंडल्स दिखने में जितने सिंपल हैं, पहनने पर उतना ही डिफरेंट और अट्रैक्टिव दिखते हैं. खासकर अगर आप वर्किंग है तो फिग पॉम-पॉम सैंडल यूज कर सकती हैं. ये फ्लैट होते हैं. इनके ऊपर एक बड़ा-सा सिंगल कलर का पॉम-पॉम लगा होता है. मार्केट में आपको यह 350 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक मिल जायेंगे.
लेस वाले पॉम-पॉम : मार्केट में लेसवाले पॉम-पॉम सैंडल्स की भी खूब डिमांड है. इसमें आपको टखने तक से लेकर घुटने के नीचे तक का बांधनेवाले सैंडल मिल सकते हैं. इनकी कीमत 300 रुपये से लेकर 700 रुपये के बीच है. आप इन्हें ट्यूनिक, शार्ट्स, स्कर्ट आदि पर पहन सकती हैं.
इसी डिजाइन में आपको जिप्सी सैंडल और ग्लैडियेटर सैंडल भी मिल जायेंगे. कीमत के लिहाज से देखें, तो इन सभी सैंडल्स की रेंज अलग-अलग है, पर यह आपके बजट से बाहर हो, ऐसा भी नहीं है. तो अगर इस समर आपको दिखना हो कूल, तो ट्राइ करें पॉम-पॉम सैंडल.