डार्क अंडरआर्म्स से ऐसे पायें छुटकारा
अगर आप डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाना चाहतीं हैं तो घर में सेब को कद्दूकस करके कांख पर रगड़ें. इससे वहां की रंगत भी हल्की होगी. सेब में एएचए होता है, जो कांख को काला बनानेवाले कीटाणुओं को खत्म करता है. चाहे तो दो टीस्पून चंदन पावडर में दो टीस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. […]
अगर आप डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाना चाहतीं हैं तो घर में सेब को कद्दूकस करके कांख पर रगड़ें. इससे वहां की रंगत भी हल्की होगी. सेब में एएचए होता है, जो कांख को काला बनानेवाले कीटाणुओं को खत्म करता है.
चाहे तो दो टीस्पून चंदन पावडर में दो टीस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अंडरआर्म्स पर लगाकर पांच मिनट छोड़ दे. फिर धो लें. कुछ दिनों तक दोहराने से असर दिखाई पड़ेगा.