महिलाओं की समस्याएं और समाधान, पढें कुछ ब्युटी टिप्स

मैं 42 वर्षीया गृहिणी हूं. मेरी डायट संतुलित है, फिर भी होठ सफेद होते जा रहे हैं और पपड़ी भी जम रही है. राजकुमारी, पूर्णिया आप रोज रात को मलाई, गुलाब की पंखुड़ियां तथा शहद मिलाकर होठों में लगाएं और सुबह धो लें. इससे होठ कोमल हो जायेंगे और गुलाबी हो उठेंगे. लिप्स पर विटामिन-इ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 12:26 PM
मैं 42 वर्षीया गृहिणी हूं. मेरी डायट संतुलित है, फिर भी होठ सफेद होते जा रहे हैं और पपड़ी भी जम रही है.
राजकुमारी, पूर्णिया
आप रोज रात को मलाई, गुलाब की पंखुड़ियां तथा शहद मिलाकर होठों में लगाएं और सुबह धो लें. इससे होठ कोमल हो जायेंगे और गुलाबी हो उठेंगे. लिप्स पर विटामिन-इ युक्त क्रीमी लिपस्टिक लगाएं. हर पल लिप्स को गुलाबी व खूबसूरत बनाये रखने के लिए परमानेंट लिपस्टिक भी लगवा सकती हैं. इससे होठ तकरीबन दो साल तक गुलाबी व सुंदर दिखेंगे, आपको बार-बार लिपस्टिक लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
मैं काजल लगाती हूं, तो वह आंखों के पास फैल जाता है. क्या करूं जो फैले नहीं और अधिक समय तक टिका रहे?
रश्मि चटर्जी, पतरातु
आप वाटर प्रूव काजल का इस्तेमाल कीजिए, क्योंकि यह जल्दी फैलता नहीं है और आंखों में देर तक बना रहता है. फ्रिज में रखे काजल को लगाने से वह ज्यादा देर तक आंखों पर टिका रहता है. वैसे बेहतर यही होगा कि आप किसी अच्छे कॉस्मेटिक क्लीनिक में जाकर परमानेंट काजल लगवा लें. यह फैलता नहीं और 10 से 15 साल तक यूं ही टिका रहता है.
मेरे बाल काफी घुंघराले हैं. स्ट्रेट करवाना चाहती हूं. क्या घरेलू उपचार से स्ट्रेट किया जा सकता है?
डेजी मिंज, बोकारो
घरेलू उपचार के जरिये बालों को पूरी तरह से स्ट्रेट कर पाना तो मुश्किल है. हां, बालों को सॉफ्ट व स्मूद लुक देकर आप थोड़ा स्ट्रेट लुक दे सकती हैं. एक पके हुए केले को 2 चम्मच दूध के साथ मिक्सी में मैश कर लें. पेस्ट में जैतून का तेल व शहद मिला कर बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बाल पानी से धो दें. परमानेंट सल्यूशन के लिए आप बालों में रिबॉउंडिंग या स्मूदनिंग करवा सकती हैं.
नाखून बहुत जल्दी टूट जाते हैं. कोई उपाय बताएं, जिससे मेरे नाख़ून न टूटें और हमेशा चमकदार बने रहें.
महक उपाध्याय, पटना
नाखून कैराटीन नामक प्रोटीन से बनते हैं, इसकी पूर्ति के लिए अपनी डायट में अंकुरित अनाज, सूखे मेवे, दालें, पनीर, दूध व हो सके तो अंडा व मछली को जरूर शामिल करें. नेल्स पर शाइन लाने के लिए आप 15 दिन में एक बार किसी अच्छे सैलून से मैनीक्योर करवा सकती हैं. घर पर शाइन के लिए बफर का प्रयोग कर सकती हैं या फिर बेस कोट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
भारती तनेजा
चेयरमैन ऑफ एल्पस ब्यूटी क्लिनिक एंड एकेडमी, दिल्ली

Next Article

Exit mobile version