मेरे चेहरे की त्वचा रूखी दिखाई पड़ती है

मैंने सुना है कि गोल्ड फेशियल से चेहरे की स्किन ग्लो करने लगती है? झिलमिल, कुसुम विहार, धनबाद आप अपनी स्किन के मुताबिक गोल्ड फेशियल करवा सकती हैं. इस तकनीक में एक विशेष स्क्रबर मशीन की मदद से डेड सेल्स को रिमूव किया जाता है, फिर वैज्ञानिक तकनीक द्धारा फलों के रस और स्वर्ण पत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 12:58 PM
मैंने सुना है कि गोल्ड फेशियल से चेहरे की स्किन ग्लो करने लगती है?
झिलमिल, कुसुम विहार, धनबाद
आप अपनी स्किन के मुताबिक गोल्ड फेशियल करवा सकती हैं. इस तकनीक में एक विशेष स्क्रबर मशीन की मदद से डेड सेल्स को रिमूव किया जाता है, फिर वैज्ञानिक तकनीक द्धारा फलों के रस और स्वर्ण पत्रों के घोल को त्वचा की भीतरी गहराई तक पहुंचाया जाता है. यह स्वर्ण घोल स्किन के अंदर पहुंचकर रक्त संचार को एक सही दिशा देता है, जिससे रक्त में उपस्थित बैक्टीरिया और अन्य टॉक्सिन खत्म हो जाते हैं. गोल्ड फेशियल से रक्त को उचित ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जिससे त्वचा को गहराई तक पोषण मिलता है.
धूप में रहने से मेरे पैरों की स्किन टेन हो गयी है. कोई उपाय हो तो बताएं.
दिव्या कुमारी, जमशेदपुर
इसके लिए आप माह में दो बार पैडीक्योर करवा सकती हैं. साथ ही 15 दिन में एक बार ब्लीच का इस्तेमाल कीजिए, इससे भी कालापन काफी हद तक कम हो जायेगा. घरेलू उपाय के तौर पर स्क्रब कर सकती हैं. इसके लिए एक चम्मच कैलेमाइन पाउडर और आधा चम्मच चंदन पाउडर में खस-खस के कुछ दाने और पपीते का गूदा मिलाकर स्क्रब कर लें. पपीते में पैपीन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो रंग साफ करता है.
मेरे चेहरे की स्किन बड़ी रूखी दिखाई देती है. चेहरे की चमक कैसे बढ़ेगी?
शमा परवीन, मुजफ्फरपुर
आप अपनी स्किन पर शाइन एंड ग्लॉसी फेशियल करवा सकती हैं. इस फेशियल में ताजे फलों के पल्प व जूस का इस्तेमाल किया जाता है. ड्राय स्किन होने पर इस फेशियल में ग्लिसरीन का उपयोग भी किया जाता है. इस फेशियल से त्वचा में मॉयश्चर लेवल बढ़ता है व त्वचा स्वस्थ और यंग नजर आती है.
मेरे होठों का रंग काला पड़ गया है. इसे हटाने का कोई घरेलू उपाय है?
मोनिका बनिहार, रांची
होठों के कालेपन के कई कारण हो सकते हैं. सबसे पहले तो आप अपने आहार को पौष्टिक और संतुलित बनाएं. दूध व उससे बने खाद्य पदार्थ, मौसमी फल और हरी सब्जियों को अपनी डायट में शामिल कीजिए. नीबू स्किन कलर को लाइट करता है. अगर आपके लिप्स डार्क हो रहे हैं, तो नीबू के छिलके में चीनी डालकर हल्के-हल्के से लिप्स पर स्क्रब कीजिए.
भारती तनेजा
चेयरमैन ऑफ एल्पस ब्यूटी क्लिनिक एंड एकेडमी, दिल्ली

Next Article

Exit mobile version