त्वचा की समस्या के अनुरूप लगाएं फेसपैक
चेहरे को साफ और चमकदार बनाये रखने के लिए हम अकसर ही फेसपैक लगाते हैं. फेसपैक चेहरे की त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने में मदद करता है. इससे आपका चेहरा खिल उठता है, मगर हर किसी त्वचा अलग-अलग होती है, तो फैसपैक भी उसी अनुसार लगाना चाहिए. ओपन पोर्स : यह समस्या ज्यादातर ऑयली स्किन […]
चेहरे को साफ और चमकदार बनाये रखने के लिए हम अकसर ही फेसपैक लगाते हैं. फेसपैक चेहरे की त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने में मदद करता है. इससे आपका चेहरा खिल उठता है, मगर हर किसी त्वचा अलग-अलग होती है, तो फैसपैक भी उसी अनुसार लगाना चाहिए.
ओपन पोर्स : यह समस्या ज्यादातर ऑयली स्किन में देखने को मिलती है, क्योंकि ऐसी स्किन के ऑयल ग्लैंड्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं और ऐसे में त्वचा की अनुचित देखभाल के कारण ही खुले रोम छिद्र की समस्या पैदा होती है. टमाटर का पल्प निकालकर चेहरे पर मलने से ओपन पोर्स कम होते हैं. टमाटर को पैक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच कैलेमाइन पाउडर को टमाटर के गूदे में मिला लें और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर फेस वाश कर लें. रोजाना इस पैक के इस्तेमाल से बेहद लाभ मिलेगा.
एक्ने : मुंहासे निकलने के कई कारण होते हैं, जैसे अत्यधिक तैलीय त्वचा, पेट में कब्ज का होना, बालों में डैंड्रफ या फिर हार्मोन्ल इंबैलेंस. इन समस्याओं को देखते हुए ही इनका इलाज किया जाता है. वैसे घर पर इन दानों को सुखाने के लिए सूखी पिसी नीम की पत्तियों में आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी व गुलाबजल डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इस पैक के नियमित इस्तेमाल से दाने जल्द ही सूख जायेंगे.
एक्ने मार्क्स और पिट्स : कई बार मुंहासों को छील देने से त्वचा पर उसके भद्दे निशान पड़ जाते हैं. इसके अलावा कभी-कभी मुंहासे त्वचा की गहराई तक हों, तो पिट्स यानी गड्ढे भी पड़ जाते हैं. इन्हें कम करने के लिए आधा चम्मच जौ का आटा, आधा चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी पाउडर में कुछ बूंद नीबू का रस और गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 1 मिनट तक हल्के हाथों से मलें, फिर दस मिनट के लिए उसे छोड़ दें और बाद में पानी से धो दें.
पिग्मेंटेशन : झाइयों का संबंध सिर्फ उम्र से नहीं, बल्कि कुपोषण, हार्मोन परिवर्तन, तनाव और सूरज की हानिकारक किरणों से भी है. घर पर इस समस्या को कम करने के लिए आप एक चम्मच पानी में मसूर के दाने जितनी रसौंध, चुटकी भर पिसा कपूर डालकर घोल लें, फिर इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदें शहद की मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो दें.
रिंकल्स : झुर्रियों का सबसे बड़ा कारण है रूखी त्वचा. त्वचा को रूखेपन से बचाये रखने के लिए अवोकेडो, मेल्टड चॉकलेट और टमाटर के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्का सूख जाने पर कुछ देर के लिए स्क्रब करें. 15 से 20 मिनट यूं ही छोड़ देने के बाद उसे ठंडे पानी से धो दें. इस पैक में शामिल चीजों से आपकी स्किन को नॉरिशमेंट मिलेगा और वह जवां नजर आयेगी.
भारती तनेजा