दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजे गये बी नागी रेड्डी ने 1972 में विजया हॉस्पिटल की नींव रखी थी, तब यह अस्पताल सिर्फ 30 कमरो का था. अब विजया हॉस्पिटल में 750 से भी ज्यादा कमरों की सुविधा है, जो विजया मेडिकल एंड एडुकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है.
यह एक मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल है, जो हृदय रोग, आंखों के रोग, सभी प्रकार की मेजर सर्जरी, ऑर्थोपेडिक और ट्रॉमा सेंटर, एनेस्थेसियोलॉजी, मातृ एवं शिशु चिकित्सा और विभिन्न कैंसर जनित रोगों में अपना खास स्थान रखता है. चेन्नई में ही अस्पताल का एक और ब्रांच है, जिसका नाम है विजया हेल्थ सेंटर. इसकी स्थापना 1987 में हुई.
यह मुख्य रूप से विदेशी और बाहर से आये मरीजों की सेवा के लिए खोला गया है. यहां 340 बेडों की सुविधा सभी आधुनिक मेडकल फैसिलिटी के साथ उपलब्ध है. इस सेंटर को पूरा प्राकृतिक लुक दिया गया हैं, जो दक्षिण भारत का हेल्थ केयर फैसिलिटी देनेवाला सबसे बड़ा हेल्थ केयर सेंटर भी है.
विजया हार्ट फाउंडेशन : इसकी स्थापना 1996 में की गयी. यहां मुख्य रूप से हृदय रोगों का इलाज और सर्जरी की जाती है. यह बीटिंग हार्ट सर्जरी के मामले में भारत में अपना खास स्थान रखता है. यहां अब तक करीब 15000 हार्ट सर्जरी की जा चुकी हैं. साथ ही 40000 से ज्यादा क्रोनरी एंजियोग्राम और 7500 से अधिक क्रोनरी इनटरवेंशन का काम किया जा चुका है. कॉडियोलॉजी और कार्डियो वस्कुलर सर्जरी में इसका देश में खास स्थान है.
विटो : 1999 में विजया इन्सिटीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक और ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की गयी, ताकि हड्डी से जुड़े रोगों में खास ख्याल रखा जा सके. यहां ज्वाइंट रिप्सेसमेंट सर्जरी, घुटना और हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी यानी बोन ट्यूमर की सर्जरी की भी व्यवस्था है. इन्हीं विशेषताओं की वजह से यह अस्पताल चिकित्सीय सेवा में पहचान बना चुका है.
विजया ट्रांसप्लांटेशन सेंटर
यहां मुख्य रूप से किडनी की बीमारियों का इलाज होता है. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट भी किया जाता है. किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत उनको होती है, जिनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हो. यहां ट्रांसप्लांटेशन के लिए ह्यूमन ऑर्गन एक्ट का बखूबी पालन किया जाता है और ट्रांसप्लांटेशन से पहले और बाद में भी सर्जन के अलावा नेफ्रोलॉजिस्ट, इम्यूनोलॉजिस्ट, इंडोक्रोनोलॉजिस्ट और अन्य नर्सिंग केयर की पूरी व्यवस्था होती है. आम तौर पर हॉस्पिटल में किसी भी तरह के ट्रांसप्लांट के लिए भारत के अन्य शहरों के हॉस्पिटल में रेफर किये हुए मरीज आते हैं, पर यदि आपको खुद से किडनी ट्रासप्लांट संबंधित कोई जानकारी चाहिए हो या फिर आप सर्जरी के लिए एप्वाइंटमेंट लेना हो, तो आप +91-9600016792 पर कॉल कर पूरी जानकारी ले सकते हैं.