बीमारी से बचना है, तो बरसात में उबालकर पीयें पानी

बरसात में विभिन्न नालों का पानी बहकर नदी में जाता है. जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो जाता है. ठेले में बिकने वाले स्ट्रीट फूड आदि स्थानों पर यही पानी का इस्तेमाल होता है. दूषित जल से कई तरह की बीमारियां हो सकती है. दूषित पानी पीने से जॉन्डिस (पीलिया) होने का खतरा रहता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 1:48 PM
बरसात में विभिन्न नालों का पानी बहकर नदी में जाता है. जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो जाता है. ठेले में बिकने वाले स्ट्रीट फूड आदि स्थानों पर यही पानी का इस्तेमाल होता है. दूषित जल से कई तरह की बीमारियां हो सकती है. दूषित पानी पीने से जॉन्डिस (पीलिया) होने का खतरा रहता है. दूषित जल से नहाने से भी कई तरह की बीमारी हो सकती है. त्वचा रोग हो सकता है.
खुजली,दाद,आंखों की बीमारियां,हैजा भी हो सकती है. आमतौर पर बरसात के समय दूषित जल पीने से या नहाने से पाचन शक्ति कमजोर होने लगती है. पेट में ऐंठन होने लगती है. जो बाद में दस्त जैसी बीमारी का रूप ले लेती है. टाइफाइड जैसी बीमारी भी दूषित जल के सेवन से होता है. इस रोग में बुखार तेज रहता है , जो तीन-चार दिनों तक रहता है. बरसात के मौसम में हमें सचेत रहने की आवश्यकता है.पानी को हमेशा उबालकर पीना चाहिए. पीने के पानी में फिटकरी का टुकडा डाले. इससे गंदगी नीचे बैठ जाएगी फिर मोटे कपडे से पानी को छान लें. दूषित पानी में तुलसी के पत्तों को डालकर रखने से भी कीटाणु नष्ट हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version