पार्लर में आपको वैक्सिंग के कई विकल्प दिये जाते हैं, जिसमें कई बार आप कंफ्यूज भी हो जाती होंगी. इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि कौन-सा वैक्स आपके लिए सही है. आमतौर पर वैक्स दो प्रकार के होते हैं- हार्ड और सॉफ्ट. डीप-रूटेड बालों के लिए हार्ड वैक्स को अच्छा माना जाता है, क्योंकि हार्ड वैक्स कम तापमान पर पिघल कर आसानी से बॉडी पर फैल जाता है.
हार्ड वैक्स
वैक्सिंग के समय बालों की दिशा को ध्यान में रख कर स्किन पर वैक्स की मोटी-सी लेयर लगायी जाती है और फिर हल्का-सा पाउडर थपथपाकर रिमूव कर दी जाती है. हार्ड वैक्स का इस्तेमाल बिकनी एरिया या फेस के लिए अच्छा माना जाता है. हार्ड वैक्स में भी इस्तेमाल के लिए ऑस्ट्रेलियन रेड वैक्स को सबसे बेहतर माना जाता है. हार्ड वैक्स की ही एक और वैराइटी है- ब्राजीलियन वैक्स, जिसे विशेष तौर पर बिकनी एरिया में वैक्सिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें शामिल एरोमेटिक ऑयल से स्किन सॉफ्ट होती है और वैक्सिंग करते समय दर्द भी नहीं होता है.
हार्ड वैक्स
वैक्सिंग के समय बालों की दिशा को ध्यान में रख कर स्किन पर वैक्स की मोटी-सी लेयर लगायी जाती है और फिर हल्का-सा पाउडर थपथपाकर रिमूव कर दी जाती है. हार्ड वैक्स का इस्तेमाल बिकनी एरिया या फेस के लिए अच्छा माना जाता है. हार्ड वैक्स में भी इस्तेमाल के लिए ऑस्ट्रेलियन रेड वैक्स को सबसे बेहतर माना जाता है. हार्ड वैक्स की ही एक और वैराइटी है- ब्राजीलियन वैक्स, जिसे विशेष तौर पर बिकनी एरिया में वैक्सिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें शामिल एरोमेटिक ऑयल से स्किन सॉफ्ट होती है और वैक्सिंग करते समय दर्द भी नहीं होता है.
सॉफ्ट वैक्स
सॉफ्ट यानी रेग्युलर वैक्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला वैक्स है. इसे शहद और चीनी के घोल से तैयार किया जाता है. यह अनचाहे बालों के साथ स्किन की टैनिंग को भी रिमूव कर देता है. सॉफ्ट वैक्स को हार्ड वैक्स के विपरीत ज्यादा गरम करने की जरूरत होती है. इसका ज्यादा इस्तेमाल हाथ, पैर और पीठ के बालों को रिमूव करने के लिए किया जाता है. आप चाहें तो स्किन में चॉकलेट जैसी स्मूदनेस लाने के लिए चॉकलेट वैक्सिंग करवा सकती हैं. इसे लगाने से स्किन के पोर्स बड़े हो जाते हैं, जिससे बाल आसानी से निकल जाते हैं और दर्द भी नहीं होता. इस वैक्स में रैशेज या फिर रेड पैचेज पड़ने के आसार भी न के बराबर होते हैं.
चॉकलेट और एलोवेरा वैक्स
सेंसिटिव स्किन के लिए भी चॉकलेट वैक्स अच्छा साबित होता है. इसमें मौजूद बादाम का तेल व अन्य पोषक तत्वों से स्किन को पोषण मिलता है. यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा में नयी जान ला देता है. एलोवेरा पल्प से बना एलोवेरा वैक्स स्किन को नरिश करने के साथ रीजुवनेट भी करता है. बॉडी के सेंसिटिव एरिया जैसे अंडर-आर्म्स और बिकनी पार्ट के लिए काफी अच्छा होता है.
आजकल साधारण वैक्स की जगह ऑयल वैक्स भी लोगों को पसंद आ रहा है. लिपो-सॉल्यूबल वैक्स ऑयल बेस्ड होता है. बालों की रूट पर तो इसका ग्रिप होता ही है, इसे इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर ऑयल लगाया जाता है और बालों को रिमूव करने के लिए छोटी-छोटी स्ट्रिप्स यूज की जाती हैं. ये बहुत गरम भी हो जाये, तो भी स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है.