बादाम तेल से दूर करें डार्क सर्कल्स
आंखों के नीचे के काले घेरों के कारण अच्छा-खासा सुंदर चेहरा भी बेजान व बीमार दिखने लगता है. आंखों के आस-पास की नाजुक त्वचा के लिए बादाम का तेल बेहद फायदेमंद होता है. बादाम के तेल के रोजाना इस्तेमाल से आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं. इसके लिए सोने से पहले आंखों के […]
आंखों के नीचे के काले घेरों के कारण अच्छा-खासा सुंदर चेहरा भी बेजान व बीमार दिखने लगता है. आंखों के आस-पास की नाजुक त्वचा के लिए बादाम का तेल बेहद फायदेमंद होता है. बादाम के तेल के रोजाना इस्तेमाल से आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं. इसके लिए सोने से पहले आंखों के काले घेरों पर बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. सुबह उठने के बाद ठंडे पानी से आंख धो दें. काले घेरे खत्म होने तक इस उपाय को अपनाएं.