मेरे चेहरे पर बिल्कुल भी ग्लो नहीं है
मेरी आइलैशिज बहुत हल्की हैं. क्या करूं कि ये बड़ी, घनी व सुंदर दिखें? बबीता झा, रांची आइलैशिज की अच्छी ग्रोथ के लिए एक चम्मच जैतून के तेल में कुछ बूंदें कैस्टर ऑयल मिलाएं. मिक्सचर को पलकों पर हल्के-हल्के से लगाएं. नियमित रूप से करने से पलकों की ग्रोथ में जल्द फर्क दिखेगा. डेली बेसिस […]
मेरी आइलैशिज बहुत हल्की हैं. क्या करूं कि ये बड़ी, घनी व सुंदर दिखें?
बबीता झा, रांची
आइलैशिज की अच्छी ग्रोथ के लिए एक चम्मच जैतून के तेल में कुछ बूंदें कैस्टर ऑयल मिलाएं. मिक्सचर को पलकों पर हल्के-हल्के से लगाएं. नियमित रूप से करने से पलकों की ग्रोथ में जल्द फर्क दिखेगा. डेली बेसिस पर पलकों को घना व लंबा दिखाने के लिए वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा का इस्तेमाल करें. इससे आंखें खुली हुई व बड़ी दिखती हैं. यदि मस्कारा लगाने से पहले पलकों को कर्लर से कर्ल कर लेंगी, तो पलकें ज्यादा लंबी और घुमावदार लगेंगी. चाहें तो आर्टीफिशियल लैशिज लगाकर भी आप अपनी लैशिज को बड़ी दिखा सकती हैं. आइलैश एक्सटेंशन करवा सकती हैं. ये पलकों को घना व लंबा करने का एक सेमी परमानेंट सल्यूशन है. इसके अंतर्गत पलकों पर एक-एक लैश चिपकायी जाती हैं और वे बिना मस्कारा लगाये घनी व लंबी दिखाई देती हैं. ये एक महीने तक बरकरार रहती हैं.
30 साल की वर्किंग हूं. चेहरे पर ग्लो नहीं है. होममेड फेस मास्क बताएं?
सुरुचि, सहरसा
रूखी और शुष्क त्वचा में मॉयश्चर की कमी होती है, इसी कारण ऐसी त्वचा पर डलनेस नजर आती है. इसे दूर करने के लिए मास्क बना लें. तीन से चार बादाम को रातभर भिगो दें. सुबह इन बादाम को दरदरा पीस लें और फिर इसमें मैश किया हुआ आधा पका केला, एक चम्मच शहद और पांच चम्मच दूध मिला कर पेस्ट बना लें. अब इसमें आधा चम्मच कैलेमाइन पावडर मिला कर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद फेस पानी से धो लें. आपके चेहरे पर ग्लो नजर आने लगेगा.
 कुछ समय से गालों पर झाइयां हो गयी हैं. कई दवाइयों का प्रयोग किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. कोई घरेलू उपाय बताएं, जिससे ग्लो आ जाये.
नमिता प्रकाश, चंद्रपुरा, बोकारो
आप घर पर हल्के रसदार नीबू के छिलके पर नमक और चुटकीभर हल्दी डालकर हल्के-हल्के से प्रभावित स्थान पर मलें. जल्द लाभ मिलेगा. वैसे घरेलू उपायों से झाइंयों को पूरी तरह खत्म कर पाना संभव नहीं. लेजर और डरमाब्रेशन टेक्निक से इलाज संभव है. उपचार कई सिटिंग्स के बाद पूरा होता है. इससे त्वचा की ऊपरी सतह निकल जाती है, जिससे दाग-धब्बे कम होते हैं. इस उपचार को लेने के बाद त्वचा पर लगायी जानेवाली दवाएं ज्यादा असरकारी होती हैं.
भारती तनेजा
चेयरमैन ऑफ एल्पस ब्यूटी क्लिनिक एंड एकेडमी, दिल्ली