स्मार्ट ट्रैप से काबू में होंगे मच्छर
टेक्सास में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एडीज एजिप्टी मच्छरों को पकड़ने के लिए एक स्मार्ट ट्रैप बनाया जा रहा है. ये मच्छर डेंगू का प्रमुख कारण हैं. यह स्मार्ट ट्रैप, डेंगू, जैपनीज इन्सेफ्लाइटिस, जीका आदि मच्छर व वायरस जनित रोगों की रोकथाम में मददगार होगा. पक्षियों के पिंजरे के आकार के इस डिवाइस में रोबॉटिक्स, इन्फ्रारेड सेंसर, […]
टेक्सास में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एडीज एजिप्टी मच्छरों को पकड़ने के लिए एक स्मार्ट ट्रैप बनाया जा रहा है. ये मच्छर डेंगू का प्रमुख कारण हैं. यह स्मार्ट ट्रैप, डेंगू, जैपनीज इन्सेफ्लाइटिस, जीका आदि मच्छर व वायरस जनित रोगों की रोकथाम में मददगार होगा. पक्षियों के पिंजरे के आकार के इस डिवाइस में रोबॉटिक्स, इन्फ्रारेड सेंसर, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद ली गयी है.
इससे स्वास्थ्य अधिकारी मच्छरों पर नजर रख पायेंगे. मच्छरदानियां मक्खियों, कीट-पतंगों को पकड़ती हैं, जिससे कीट विज्ञान शास्त्रियों के लिए कई सारे स्पेसिमेन इकट्ठे हो जाते हैं और उन्हें काम की चीज ढूंढ़नी पड़ती है. माइक्रोसॉफ्ट की मशीनें हर कीट के अलग फीचर से और उनके पंख फड़फड़ाने पर पड़नेवाली परछायी से पहचानेंगी. जब यह ट्रैप एक एडीज एजिप्टी मच्छर को अपने 64 चेंबरों में से एक में पहचानेंगी, तो तुरंत दरवाजा बंद हो जायेगा.
यह डिवाइस डेवलप करनेवाले माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर इथन जैक्सन ने बताया कि प्रयोग में सामने आया कि ये ट्रैप्स एडीज एजिप्टी मच्छरों को 85% एक्युरेसी के साथ पकड़ सकती है. ये मशीनें अभी सिर्फ प्रोटोटाइप्स हैं. ये तापमान और नमी जैसी वातावरण की स्थितियां भी रिकॉर्ड करती हैं. इस डेटा की मदद से यह जाननेवाले मॉडल बनाये जा सकते हैं कि कब और कहां मच्छर ज्यादा एक्टिव रहते हैं.