17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को उत्पीड़न से बचाने के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

नयी दिल्ली : सरकार ने संसद में यह कहा है कि महिलाओं को उत्पीड़न से बचाने के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जायेगा. कानून मंत्री रविशंकर ने इस बात की जानकारी लोकसभा में दी. हालांकि इसी मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आधार से लिंकअप की अनिवार्यता नहीं होगी. उन्होंने कहा […]

नयी दिल्ली : सरकार ने संसद में यह कहा है कि महिलाओं को उत्पीड़न से बचाने के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जायेगा. कानून मंत्री रविशंकर ने इस बात की जानकारी लोकसभा में दी. हालांकि इसी मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आधार से लिंकअप की अनिवार्यता नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि शादी के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यत: शादी के महत्व को बनाये रखने, गुजारा भत्ता और उत्पीड़न के मामले को सुलझाने के लिए अनिवार्य किया गया है.

कार्यालय में हो यौन उत्पीड़न तो महिलाएं ‘SHe-box ‘ पोर्टल पर कर सकेंगी शिकायत

उन्होंने वर्ष 2006 में सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश का जिक्र किया, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है फिर चाहे वो किसी भी जाति धर्म का क्यों नहीं हो. उन्होंने कहा कि शादी के नाम पर जो धोखाधड़ी होती है उसे रोकने में रजिस्ट्रेशन से बहुत फायदा होगा. कई बार ऐसा होता है कि पत्नी को उसका हक देने से पति इनकार कर देता है.

#NaturalSelfi बाजारवाद का विरोध करने के लिए सोशल मीडिया में बिना मेकअप के तसवीर पोस्ट कर रही हैं महिलाएं

लॉ कमीशन ने पिछले दिनों सरकार को यह बताया था कि शादी में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. जिन लोगों के पास शादी का कोई प्रमाण नहीं होता है, उनके लिए इससे निपटना मुश्किल हो जाता है. कमीशन ने कहा है कि जन्म और मृत्य रजिस्ट्रेशन एक्ट 1969 में अल्प संशोधन करना होगा, ताकि शादी का रजिस्ट्रेशन भी किया जाये. इस रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी धर्म के पर्सनल लॉ में संशोधन की आवश्यकता नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें