जानें, कैसे करते हैं कॉन्टूरिंग
चेहरे के फीचर्स को अगर हाइलाइट करना हो, तो कॉन्टूरिंग टेक्निक अप्लाइ की जाती है. इसमें मेकअप द्वारा कुछ हिस्सों को उभारा और कुछ को छिपाया जाता है. इससे चेहरे का शेप बदला नजर आता है. जानिए किस चेहरे पर कौन-सा कॉन्टूरिंग टेक्निक सूट करता है. बेसिक कॉन्टूरिंग टिप्स सही फाउंडेशन का चुनाव करें. इसके […]
चेहरे के फीचर्स को अगर हाइलाइट करना हो, तो कॉन्टूरिंग टेक्निक अप्लाइ की जाती है. इसमें मेकअप द्वारा कुछ हिस्सों को उभारा और कुछ को छिपाया जाता है. इससे चेहरे का शेप बदला नजर आता है. जानिए किस चेहरे पर कौन-सा कॉन्टूरिंग टेक्निक सूट करता है.
बेसिक कॉन्टूरिंग टिप्स
- सही फाउंडेशन का चुनाव करें. इसके लिए मुख्यत: दो तरह के फाउंडेशन- गाढ़ा और हल्का का इस्तेमाल किया जाता है.
- ध्यान रखें कि हल्के शेड का फाउंडेशन चेहरे की रंगत से कुछ हल्के शेड में होता है.
- डार्क शेड से चेहरे के कुछ फीचर्स को हाइलाइट किया जाता है, जैसे- नाक को पतला दिखाने के लिए उसके दोनों साइड में डार्क शेड अप्लाइ करें.
- छोटी नाक को बड़ा दिखाने के लिए नोज ब्रिज पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें.
- नाक यदि लंबी है, तो उसके नीचे डार्क शेड लगाएं. ऐसा करने से नाक छोटी नजर आयेगी.
- डबल चिन को छुपाने के लिए चिन के नीचे ब्राउन कलर लगाएं.
- फोरहेड चौड़ा हो, तो ब्रॉन्ज़र की मदद से दोनों तरफ 3 बनाएं. इससे फेस पतला नज़र आयेगा.
राउंड शेप
चेहरे को पतला व सुंदर दिखाने के लिए गालों के दोनों ओर और जॉ लाइन पर डार्क शेड इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से चेहरा लंबा दिखता है.
हार्ट शेप
ऐसी फेस में चेहरे के ऊपरी किनारों को छुपाना होता है. साइड व नीचे की तरफ बिल्कुल शेडिंग नहीं करनी होती है. जॉ लाइन चौड़ा होने से नीचे के हिस्से को पतला दिखाने के लिए डार्क शेड का बेस अप्लाई करें. माथे को चौड़ा दिखाने के लिए लाइट शेड करें.
एस्कॉयर शेप
चौकोर आकार के चेहरेवाली महिलाएं कानों से लेकर जॉ लाइन तक डार्क बेस लगाएं. फेस चौड़ा दिखेगा और जॉ लाइन की ओर लोगों का ध्यान नहीं जायेगा. माथे की चौड़ाई को कम दिखाने के लिए चेहरे के ऊपरी किनारों व हेयर लाइन के पास भी करेक्शन करें.
ऑब्लांग शेप
चेहरे को पतला दिखाने के लिए जॉ लाइन, ठुड्ढी और माथे पर गहरे रंग का बेस लगाएं. ठुड्ढी के नीचे ब्रॉन्ज़र लगा कर उसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
रेक्टैंग्युलर शेप
डार्क शेड के फाउंडेशन का इस्तेमाल माथे पर और जॉ लाइन के किनारे करें. इससे चेहरा गोलाई में उभरेगा.