अपने ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ 52 वर्षीय विलियम्स ने 1 घंटे में लगाया 2682 पुशअप्स
आपको अगर पुशअप्स लगाने को कहा जाये, तो 10 से 25 पुशअप्स के बाद आपके कंधे डोल जायेंगे. लेकिन आपको जान कर आश्चर्य होगा कि ऑस्ट्रेलिया के कॉर्टन विलियम्स ने 2600 से ज्यादा पुशअप्स लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. 52 वर्षीय विलियम्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. […]
आपको अगर पुशअप्स लगाने को कहा जाये, तो 10 से 25 पुशअप्स के बाद आपके कंधे डोल जायेंगे. लेकिन आपको जान कर आश्चर्य होगा कि ऑस्ट्रेलिया के कॉर्टन विलियम्स ने 2600 से ज्यादा पुशअप्स लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
52 वर्षीय विलियम्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. खास बात है कि विलियम्स ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है. वर्ष 2015 में वह एक घंटे में 2220 पुशअप्स करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस बार उन्होंने एक घंटे में 2,682 पुशअप्स लगाये हैं. विलियम्स ऑस्ट्रेलिया में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं. कॉर्टन पुशअप्स करते हुए, जब थक जाते थे, तो रुक जाते. फिर कुछ सेकेंड आराम करने के बाद कॉर्टन फिर से पुशअप्स करना शुरू करते. उनका वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.