केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी देश में बढ़ रहा है स्तनपान का चलन

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देशभर में माताओं में स्तनपान का चलन बढ़ रहा है और लोगों खासतौर से माताओं के बीच स्तनपान कराने के फायदों के बारे में जागरुकता बढाने के लिए एक कार्यक्रम शुरु किया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 5:25 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देशभर में माताओं में स्तनपान का चलन बढ़ रहा है और लोगों खासतौर से माताओं के बीच स्तनपान कराने के फायदों के बारे में जागरुकता बढाने के लिए एक कार्यक्रम शुरु किया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने हाल में ‘ ‘जन स्वास्थ्य केंद्रों में दुग्ध पान प्रबंधन केंद्रों पर राष्ट्रीय दिशा निर्देश ‘ ‘ जारी किए, जिनमें इन केंद्रों को स्थापित करने की बात कही गयी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बीमार और समय से पूर्व हुए शिशुओं को सुरक्षित स्तनपान मिले. बयान में कहा गया है कि स्तनपान का चलन बढा है.

इसमें कहा गया, ‘ ‘हाल के आंकडों के अनुसार शुरुआती स्तर पर स्तनपान की दर पिछले दशक में दुगुनी हुई है यानी कि यह 23.4 फीसदी से बढकर 41.6 फीसदी हो गई है. ‘ ‘ छह माह तक के शिशुओं को स्तनपान कराने की दर में अहम वृद्धि हुई है.

विश्व स्तनपान सप्ताह : जब स्तनपान कराने पर सांसद को सदन से बाहर कर दिया गया था

इसमें कहा गया है, ‘ ‘देश में अस्पतालों में बच्चों को जन्म देने की बढती दर के कारण शुरुआती स्तर पर स्तनपान की दर में और सुधार होने की संभावना है. ‘ ‘ गौरतलब है कि अगस्त के पहले सप्ताह में स्तनपान सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है, ताकि स्तनपान को बढावा दिया जा सके। इस साल की थीम ‘ ‘स्तनपान जारी रखना ‘ ‘ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सप्ताह भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (आईएपी) और आरएमएल अस्पताल के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनायी है.

Next Article

Exit mobile version