डार्क होंठ को हल्का करने के ये है घरेलू उपाय
होंठों पर डेड स्किन सेल को रगड़ कर साफ करने में चीनी काम आती है. मक्खन रंग साफ करता है और चमक बढ़ाने में मदद करता है. तीन चम्मच चीनी और दो चम्मच मक्खन मिला कर पतला पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से होंठों पर स्क्रब करें. हल्दी का पाउडर और दूध मिला कर पतला […]
होंठों पर डेड स्किन सेल को रगड़ कर साफ करने में चीनी काम आती है. मक्खन रंग साफ करता है और चमक बढ़ाने में मदद करता है. तीन चम्मच चीनी और दो चम्मच मक्खन मिला कर पतला पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से होंठों पर स्क्रब करें. हल्दी का पाउडर और दूध मिला कर पतला पेस्ट बना लें. होंठों को पानी से भिगो लें और मुलायम टूथ ब्रश से धीरे धीरे होंठों को स्क्रब कर लें. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें.