22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन पर याद आती है सरबजीत और दलबीर कौर के अनूठे प्रेम की

भारतीय समाज में भाई-बहन का रिश्ता बहुत अहम है, यहां तक की धर्म की दीवार भी इसके आड़े नहीं आती है. आप देखेंगे कि कई मुस्लिम बहनें अपने भाइयों के साथ-साथ हिंदू भाइयों को भी राखी बांधती आयी हैं और हिंदू बहनें भी मुस्लिम और ईसाई भाइयों को राखी बांधती आयी हैं. यह भारतीय संस्कृति […]

भारतीय समाज में भाई-बहन का रिश्ता बहुत अहम है, यहां तक की धर्म की दीवार भी इसके आड़े नहीं आती है. आप देखेंगे कि कई मुस्लिम बहनें अपने भाइयों के साथ-साथ हिंदू भाइयों को भी राखी बांधती आयी हैं और हिंदू बहनें भी मुस्लिम और ईसाई भाइयों को राखी बांधती आयी हैं. यह भारतीय संस्कृति की एक विशेषता है. रक्षाबंधन का त्योहार समर्पित है भाई-बहन के अटूट प्रेम को.

रक्षाबंधन पर विशेष: अक्षय कुमार की बहन अलका ने ‘डायरेक्‍ट दिल से’ कही ये ‘खास’ बात

इतिहास में भी कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जब बहनों ने भाई से सहायता मांगी तो भाई जाति-धर्म की दीवार गिराकर उसकी मदद के लिए दौड़े आये. एक उदाहरण जिसकी चर्चा हमेशा से होती आयी है वह मुगल शासक हुमांयू और मेवाड़ की रानी कर्णावती की. मेवाड़ की रानी कर्णावती चित्तौड़ के राजा राणा सांगा की पत्नी थीं. उनके निधन के बाद गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह ने 1533 ईस्वी में चित्तौड़ पर हमला कर दिया था. उस वक्त रानी ने अपने राज्य की रक्षा के लिए हुमांयू को राखी भेजकर सहायता मांगी थी, जिसे स्वीकार करके हुमांयू ने रानी की मदद की और उन्हें अपनी धर्मबहन मानकर उनके राज्य की रक्षा की.

रक्षाबंधन को समर्पित आज का ‘साहित्य सरिता’ सीरीज, देखें वीडियो

आधुनिक काल में समय काफी बदल गया है, लेकिन आज भी भाई-बहन का प्यार नहीं बदला है, एक ओर जहां भाई अपनी बहनों के लिए कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हटते, वहीं बहनें भी अपने भाइयों के लिए कई कुर्बानियां देती हैं. पाकिस्तान में जासूस बताकर कैद किये गये भारतीय नागरिक सरबजीत की बहन दलबीर कौर की याद रक्षाबंधन के मौके पर सहसा आ ही जाती है.
दलबीर कौर ने अपने भाई को पाकिस्तान की कैद से छुड़ाने के लिए जितनी मशक्कत की, उससे हम सभी वाकिफ हैं. यह बात दीगर है कि दलबीर कौर अपने भाई को बचा नहीं सकी और पाकिस्तान की कैद में ही उनकी मौत हो गयी. लेकिन जो प्रयास उन्होंने किया, वह एक बहन का अपने भाई के प्रति अटूट प्रेम ही था.भारतीय समाज में भाई-बहन के प्रेम के ऐसे अनगिनत उदाहरण हमारे सामने हैं, जिसकी याद इस पवित्र त्योहार के दिन आ ही जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें