विटामिन सी की कमी से हो सकती है मसुड़े की समस्या… जानें क्‍या है बचाव के उपाय

डॉ जफर हुसैन डेंटल सर्जन लोग दांतों की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं. छोटी सी छोटी परेशानी की वजह सिर्फ दांतों से जुड़ी समस्या नहीं,बल्कि कुछ अौर भी हो सकता है. कई लोग शरीर के अंदरुनी हिस्से की सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. जिससे लोगों को कई गंभीर बीमारियां हो जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 1:14 PM
डॉ जफर हुसैन
डेंटल सर्जन
लोग दांतों की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं. छोटी सी छोटी परेशानी की वजह सिर्फ दांतों से जुड़ी समस्या नहीं,बल्कि कुछ अौर भी हो सकता है.
कई लोग शरीर के अंदरुनी हिस्से की सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. जिससे लोगों को कई गंभीर बीमारियां हो जाती है. स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ दांतों का होना जरुरी है. अक्सर लोग दांतों की साफ-सफाई में लापरवाही बरतते हैं. जिससे उन्हें सांसों की बदबू, मसूड़ों से खून आना, मसूड़ों व दातों में दर्द होने लगता है.
दांत दर्द के कारण पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है. आमतौर पर रेशेदार खाना खाने के बाद उनके रेशे दांतों के बीच फंस जाते हैं. जिससे बाद वहां बैक्टीरिया पनप जाता है और मसूड़े फूल जाते हैं. जिसके कारण दांतों में पायरिया होने की आशंका रहती है. हालांकि इसका एक मुख्य कारण कैल्सियम या विटामिन की कमी भी हो सकती है.
मसुड़े से खून निकलना गले के इंफेक्शन या पेट की बीमारी के कारण भी होती है. पायरिया की वजह से मसूड़े खराब होने लगते हैं और लोगों की मुंह से दुर्गंध आने लगती है. इस समस्या की अनदेखी न करें.

Next Article

Exit mobile version