भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिले 70 वर्ष होने वाले हैं, इस 15 अगस्त को हम अपनी आजादी के 70 वर्ष पूरे कर लेंगे. लेकिन देश में महिलाओं की जो सामाजिक स्थिति है, उसमें ऐसा लगता नहीं कि उन्हें पूरी तरह से आजादी मिली है. महिलाओं की आजादी को पुरुषवादी सोच ने छीन लिया है. महिलाओं को उनके नागरिक अधिकार दिलाने के लिए 14 अगस्त को टीम मसूका (मानव सुरक्षा कानून) दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला : विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को दो दिन के रिमांड पर भेजा गया
https://twitter.com/prisagy/status/895898764728250368
जहां महिलाएं अपनी आजादी का जश्न मनायेंगी. इस आयोजन का उद्देश्य यह बताना है कि महिलाएं स्वतंत्र हैं और उन्हें पुरुषों के समान अधिकार देश ने दिया है. वे जो चाहें पहन सकती हैं, जिसे चाहें प्रेम कर सकती हैं, जहां चाहें जा सकती हैं और शर्मिंदा करना नेता बंद करें. 14 अगस्त को जागरूक महिलाएं दिल्ली के जंतर-मंतर पर इकट्ठा होंगी और पितृसत्तामक समाज से मुक्ति की मांग करेंगी. आज ट्वीटर पर #AzadiFromPatriarchy ट्रेंड कर रहा है.
बिना सिर वाले 26 सप्ताह के भ्रूण के गर्भपात की कोर्ट ने दी अनुमति
https://twitter.com/sadhavi/status/895900586259783681
https://twitter.com/snehalataj/status/895891745648459777