उमस भरे मौसम में ऐसे करें बालों की सफाई
उमस भरे मौसम में जिस प्रकार नमी हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है, उसी प्रकार इनका असर हमारे बालों पर भी पड़ता है. इन दिनो में बाल काफी रुखे व बेजान-से नजर आने लगते हैं. बाल टूटने भी लगते हैं. ऐसे में ये जरूरी है कि इस मौसम में हम बालों की सफाई का खास […]
उमस भरे मौसम में जिस प्रकार नमी हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है, उसी प्रकार इनका असर हमारे बालों पर भी पड़ता है. इन दिनो में बाल काफी रुखे व बेजान-से नजर आने लगते हैं. बाल टूटने भी लगते हैं. ऐसे में ये जरूरी है कि इस मौसम में हम बालों की सफाई का खास ख्याल रखें.
करेक्ट शैंपू का इस्तेमाल करें : मॉनसून के बाद होनेवाली चिपचिपाहट से बाल ज़्यादा गंदे दिखाई देते हैं, इसलिए उन्हें साफ रखने के लिए शैंपू का इस्तेमाल अधिक होता है. यह मौसम बालों को हल्का नम कर देता है, जिसके कारण उसमें गंदगी इकट्ठी हो जाती है, जिसकी सफाई शैंपू से ही संभव है. लेकिन यदि बालों की प्रकृति के अनुरूप शैंपू का चुनाव न हो, तो बालों को हानि भी पहुंच सकती है.
इसलिए बालों की प्रकृति जानकर सही शैंपू का चुनाव करें. जैसे- रुखे बालों पर मिल्क क्रीम युक्त हल्के कंडीशनर वाले शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे सिर तथा बालों में नमी बरकरार रहती है और बाल नरम एवं चमकदार बन जाते हैं. अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो ऐसा शैंपू लें, जिससे बालों में ऑयल की मात्रा कम बने या बने भी तो साफ हो सके.
कंडीशनर का इस्तेमाल करें : चूंकि इस मौसम में बाल तेजी से नम होने लगते हैं, इसलिए इस मौसम में आपको एक कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी है. अपने बालों में कंडीशनर करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि बालों के छोटे-छोटे हिस्से बांटकर उन पर हल्के कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाये.
बालों को उलझने से बचाने का उपाय करें : जितना संभव हो सके, अपने बालों को उलझने से बचाने का प्रयास करें. आमतौर पर हर दिन हमारे 50-60 बाल झड़ते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में इनकी संख्या बढ़कर 200 तक हो जाती है और हमें इस बारे में पता भी नहीं चलता है.
ऐसे मौसम में बालों के रुखे होकर उलझने का खतरा बढ़ जाता है और बालों के अत्यधिक झड़ने की समस्या बढ़ जाती है. इसके लिए बालों को धोने के बाद बालों पर लिव ऑन को एप्लाइ करें, जो बालो को उलझने से बचाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
इस बात का ध्यान रखें कि शैंपू करने से पहले आपके बाल पूरी तरह से गीले हों और बालों को धोने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करना इस मौसम में बेहतर होता है.
बाल गीले होने पर बाहर न निकलें, क्योंकि उस दौरान क्यूटिकल्स खुले होते हैं और बाहरी प्रदूषण की वजह से कई मिनरल्स जैसे सल्फेट, फॉसफोरस, पोटैशियम व सोडियम नमी में शामिल हो जाते हैं, जो बालों को कमज़ोर बना देते हैं. उमस बढ़ने से बालों में सेटिंग जल्दी टिकती नहीं और बाल रुखे भी हो जाते हैं. ऐसे में बालों में एंटी-हयूमडिटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ये बालों को बाहर की नमी से बचायेगा.
हेयर वाश करने के बाद बालों में सीरम जरूर लगाएं. ऐसा करने से क्यूटिकल्स बंद हो जायेंगे, साथ ही बाल सॉफ्ट व सिल्की हो जायेंगे. सीरम के इस्तेमाल से कलर में शाइन भी आयेगी. बालों को नॉरिशमेंट देने के लिए सप्ताह में एक बार हेयर मास्क भी लगाएं.