गोरा रंग बरकरार रखने के ये है घरेलू उपाय

अगर आप फेस पैक, क्रीम आदि के भरोसे गोरा बनना चाहते है तो आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि ऐसा गोरापन कुछ देर के लिए ही होता है. लेकिन आज जो हम आपको उपाय बताने जा रहे है उससे चेहरे की नेचूरल ब्‍यूटी बरकरार रहेगी. इन तीन घरेलू उपाय का उपयोग के बाद देखिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:56 AM
अगर आप फेस पैक, क्रीम आदि के भरोसे गोरा बनना चाहते है तो आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि ऐसा गोरापन कुछ देर के लिए ही होता है. लेकिन आज जो हम आपको उपाय बताने जा रहे है उससे चेहरे की नेचूरल ब्‍यूटी बरकरार रहेगी.
इन तीन घरेलू उपाय का उपयोग के बाद देखिए चेहरे में रौनक –
– कुछ घंटों के अंतराल पर चेहरा धोती रहें. इससे त्वचा पर चिपकी गंदगी दूर होती है, और त्वचा साफ व खूबसूरत नजर आती है.
– चेहरे पर रोजाना घर में बने हुए फेयरनेस फेस पैक लगाएं. फेस पैक से रुखी त्वचा की परत हट जाती है और त्वचा खिली-खिली नजर आती है.
– आधे नींबू को काटकर नियमित रूप से चेहरे पर हल्के से रगड़ें.

Next Article

Exit mobile version