विश्व रिकॉर्ड बनाने निकला भारतीय महिला नौसैनिक दल

नयी दिल्ली : भारतीय नौसेना का छह सदस्यीय महिला चालकों का एक दल सितंबर में दुनिया की जलपरिक्रमा के लिए पूरी तरह तैयार है. एशिया से अपनी तरह के जलयात्रा के पहले प्रयास में करीब आठ महीने का समय लगेगा. लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में महिला नौसैनिकों का यह दल नौसेना सहायक पोत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 1:11 PM
नयी दिल्ली : भारतीय नौसेना का छह सदस्यीय महिला चालकों का एक दल सितंबर में दुनिया की जलपरिक्रमा के लिए पूरी तरह तैयार है. एशिया से अपनी तरह के जलयात्रा के पहले प्रयास में करीब आठ महीने का समय लगेगा. लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में महिला नौसैनिकों का यह दल नौसेना सहायक पोत आइएनएस तारिणी में गोवा से रवाना होगा.
इस दल के सितंबर में रवाना होने की उम्मीद है. जोशी ने बताया कि अपनी इस जलयात्रा के दौरान हम समुद्र के कुछ बेहद अशांत हिस्सों से होकर गुजरेंगे. नेवल चीफ ऑफ पर्सनल वाइस एडमिरल ए के चावला ने कहा कि पूरी तरह से महिलाओं की यह विश्व जलयात्रा का प्रयास न सिर्फ भारत बल्कि एशिया में अपनी तरह का पहला प्रयास होगा. वे अपने समुद्री भ्रमण के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं, वे रिकॉर्ड में भी अपनी जगह दर्ज करवायेंगी. उन्होंने कहा कि वे न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए मानक तय करने जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version