करी पत्ता से दूर करें डैंड्रफ की परेशानी

वैसे तो करी पत्ते का इस्तेमाल खाने में फ्लेवर लाने के लिए किया जाता है, लेकिन बालों से डैंड्रफ को खत्म करने में भी मददगार है. – सबसे पहले करी पत्तियों को दूध में मिलाकर पीस लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाएं और करीबन 2 घंटे तक रखें. उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 1:46 PM
वैसे तो करी पत्ते का इस्तेमाल खाने में फ्लेवर लाने के लिए किया जाता है, लेकिन बालों से डैंड्रफ को खत्म करने में भी मददगार है.
– सबसे पहले करी पत्तियों को दूध में मिलाकर पीस लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाएं और करीबन 2 घंटे तक रखें. उसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें.
– ऐसा रोजाना करने पर आपके बालों से डैंड्रफ खत्म हो जायेगा.
– हाथों से प्याज-लहसुन की स्मेल नहीं जा रही हैं, तो विनेगर और नमक मिला कर हाथों पर लगाएं. महक चली जायेगी.
– चेहरे व त्वचा के सौंदर्य को निखारने के लिये हल्दी के उबटन का प्रयोग करें.
– एलर्जी, शीतपित्ती, जलन का अनुभव होने पर हल्दी को पानी के साथ पेस्ट बना कर लगाने से आराम मिलता है.
– फोड़े-फुंसी को पकाने के लिये उन पर हल्दी की पुल्टिस रखें.
– शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन के साथ दर्द और जलन हो, तो हल्दी का पेस्ट लगाने से आराम मिल जाता है.
– बुखार, जुकाम व खांसी में हल्दी चूर्ण 1 से 3 ग्राम गरम पानी से दिन में दो बार सुबह-शाम खाने से रोग दूर होते हैं.
– साइनोसाइटिस में हल्दी चूर्ण एक से दो ग्राम दिन में दो बार खाएं.

Next Article

Exit mobile version