…जब छात्रा की लेगिंग्स पर प्रिंसिपल ने किया भद्दा कमेंट
चारलेस्टन : अमेरिका के एक स्कूल ने छात्रा की लेगिंग्स को लेकर भद्दा कमेंट किया है जिससे उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. मामला अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया के चारलेस्टन का है. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल हीदर टेलर ने छात्रा पर तब भद्दा कमेंट किया जब वह लेगिंग्स पहनकर स्कूल आयी. […]
चारलेस्टन : अमेरिका के एक स्कूल ने छात्रा की लेगिंग्स को लेकर भद्दा कमेंट किया है जिससे उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. मामला अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया के चारलेस्टन का है. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल हीदर टेलर ने छात्रा पर तब भद्दा कमेंट किया जब वह लेगिंग्स पहनकर स्कूल आयी.
प्रिंसिपल ने छात्रा के शरीको लेकर बेहद आपत्तिजनक बाते कहीं थी. प्रिंसिपल के कमेंट का ऑडियो वायरल हो गया है. जिसमें वह छात्रा पर कमेंट करता सुना जा सकता है. प्रिंसिपल के कमेंट के बारे में छात्राओं ने जब शिकायत की तो उसने कहा छात्राओं को लेगिंग्स पहनने की अनुमित इसलिए दी रखी गयी है क्योंकि उनके शरीर का अभी विकास होना है.