19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी परिचत लड़की का चचेरा भाई संबंध बनाता रहा…

श्रुति सिंह एडवोकेट, पटना हाइकोर्ट मेरी परिचत लड़की का चचेरा भाई उससे जबरदस्ती काफी समय से संबंध बनाता रहा, लेकिन वह डर से परिवार में यह बता नहीं पायी. उसकी शादी हो गयी. उसने पति को यह बात बतायी, जो उसे यह कहते हुए नहीं रखना चाहता कि जिंदगी भर इस सच का सामना करते […]

श्रुति सिंह
एडवोकेट, पटना हाइकोर्ट
मेरी परिचत लड़की का चचेरा भाई उससे जबरदस्ती काफी समय से संबंध बनाता रहा, लेकिन वह डर से परिवार में यह बता नहीं पायी. उसकी शादी हो गयी. उसने पति को यह बात बतायी, जो उसे यह कहते हुए नहीं रखना चाहता कि जिंदगी भर इस सच का सामना करते हुए नहीं रह सकता, लेकिन वह लड़की के भाई को सजा जरूर दिलवाना चाहता है. अब लड़की भी यही चाहती है. क्या करना चाहिए?
rajeshkumardharmpur2016@gmail.com
लड़की के साथ रेप हुआ है, इसलिए वह स्वयं या उसकी तरफ से उसका कोई भारतीय दंड विधान की धारा 375 तथा 376 के तहत मामले में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर सकता है.
लड़की के साथ लैंगिक हिंसा चचेरे भाई द्वारा की गयी है, इसलिए ‘घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005’ की धाराएं भी लागू होंगी. दोषी व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत करें. शिकायत की प्रतियों को लगाते हुए हाइकोर्ट में भी याचिका दायर करें.
– 2015 में पिता की मृत्यु हो गयी. मैंने इस साल इंटर की परीक्षा पास की. मेरे प्रमाणपत्र में पिताजी के नाम से पहले स्वर्गीय नहीं लगा है. क्या भविष्य में कोई दिक्कत आ सकती है?
अब्दुल्ला फौजी, अररिया
आपको भविष्य में इससे संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी. अगर कोई समस्या आयी भी, तो आप पिताजी के मृत्यु प्रमाण-पत्र की छाया प्रति जमा कर सकते हैं.
– गलत जमाबंदी और गलत चौहद्दी देकर बेची गयी जमीन का रजिस्ट्री कैंसिल हो सकता है?
saketmishra2921@gmail.com
बिल्कुल कैंसिल हो सकता है. सारे संबंधित कागजातों सहित व्यवहार न्यायालय में सिविल सूट दायर करें.
– पिताजी पुश्तैनी जमीन अपनी मरजी से बेचना चाह रहे हैं. मैं विरोध करता हूं, तो मुझसे मारपीट करते हैं. मैं अपने हिस्से की जमीन बचाने के लिए क्या कर सकता हूं?
kumarajitpaswan37@gmail.com
आप संपत्ति का बंटवारा करवा लें. अगर आपसी सुलह से ऐसा संभव न हो, तो सिविल कोर्ट में बंटवारा वाद संबंधी याचिका दायर कर सकते हैं. इससे जमीन की बिक्री पर तुरंत रोक लग सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें