अब डॉक्टर्स भी दे रहे सलाह, शादी के बाद पहला बच्चा जल्दी, लेट न बाबा न

इस फास्ट लाइफ में सबकुछ फास्ट होता जा रहा है. लोगों की लाइफ स्टाइल भी अब बदल चुकी है. पहले शादी के पांच-छह साल बाद ही लोग बच्चे के बारे में सोचते थे. लड़कियां जहां अपने कैरियर की बात कहकर टाल जाती थीं, वहीं लड़के जमा पूंजी का रोना रोकर लेट करते थे. शादी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 12:44 PM
इस फास्ट लाइफ में सबकुछ फास्ट होता जा रहा है. लोगों की लाइफ स्टाइल भी अब बदल चुकी है. पहले शादी के पांच-छह साल बाद ही लोग बच्चे के बारे में सोचते थे. लड़कियां जहां अपने कैरियर की बात कहकर टाल जाती थीं, वहीं लड़के जमा पूंजी का रोना रोकर लेट करते थे. शादी के जस्ट बाद बच्चे पैदा करने वाले को लोग मूर्ख या गंवार समझते थे. पर, अब बदलते जमाने के साथ लोगों की इस सोच में भी बदलाव आया है. अब लोग शादी के एक साल होते-होते मां-बाप बन जाना चाहते हैं. यह ट्रेंड कोई शौकिया नहीं है. दरअसल, खान-पान और रहन-सहन में हुए चेंजेज के कारण पैंतीस साल के बाद महिलाओं को परेशानी होती है, इसलिए डॉक्टर्स भी यही सलाह देते हैं कि पहला बच्चा जल्दी से हो जाने दें, दूसरे में आप थोड़ा-बहुत लेट कर सकते हैं. अपने शहर में भी कई ऐसे जोड़े हैं, जिनकी शहनाई बजे साल भर ही हुए और उनके घर किलकारी गूंजने लगी. कई ने अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी न्यू बॉर्न बेबी के साथ सेलिब्रेट की. आज की जरूरत बने इस ट्रेंड पर अश्वनी कुमार राय की एक रिपोर्ट.
शादी के 11 महीने के बाद हुआ मेरा बेटा
आजकल फास्ट बेबी प्लान करने का ट्रेंड आ गया है. शादी के तुरंत बाद फैमिली प्लानिंग करने का भी एक सुखद एहसास है. मेरी शादी के दौरान कई सेलिब्रिटीज की भी शादी हुई, जिन्होंने भी तुरंत फैमिली प्लानिंग कर लिया. यह कहना है रुकनपुरा के श्रीकांत शरण और उनकी पत्नी अर्चना कुमारी का. वे कहते हैं कि फर्स्ट बेबी में देर करने में कोई समझदारी नहीं है. अब लोग कैरियर बना कर ही शादी करते हैं, इसलिए शादी के बाद बच्चे का इंतजार करना कोई जरूरी नहीं, इसलिए हमने फैमिली प्लानिंग भी जल्दी शुरू कर दी. मेरी शादी के 11 महीने बाद ही बेटा आयांश का जन्म हुआ. वह हमारी जिंदगी का खास हिस्सा है, हमलोग उसके साथ बहुत खुश हैं. अपनी मैरेड लाइफ अपने बच्चे के साथ एंज्वाय कर रहे हैं. मेरी मानें, तो हर िकसी को शादी के बाद जल्दी ही बेबी प्लान करना चाहिए.
हर चीज समय पर हो तो ही अच्छा
हर चीज एक समय पर हो, तो ज्यादा अच्छा लगता है, इसलिए मेरे ख्याल से हमारा पहला बच्चा अगर पहले हो तो कोई बुराई नहीं है. यह कहना हो बोरिंग रोड की अनुपमा रॉय का. अनुपमा कहती हैं कि यंग एज में अगर लोग पैरेंट्स बनते हैं, तो उन्हें कई तरह की राहत मिलती है. वे अपने बच्चे के दोस्त भी बन सकते हैं. सबसे बड़ी अगर कैरियर फिर से शुरू करना है, तो पहले बच्चे हो जाये, तो ज्यादा अच्छा है. उनके पति निखिल कहते हैं कि हमलोगों की प्लानिंग थी कि हमारा फर्स्ट बेबी जल्दी हो, इसलिए हमारी शादी के एक साल के बाद ही हमारा बेटा वीर का जन्म हुआ. हम लोग बहुत खुश हैं. वीर का हमारे लिए सबसे खास है.
सेलिब्रिटीज भी पीछे नहीं
फास्ट बेबी प्लान करने का कल्चर इन दिनों सेलिब्रिटीज में भी है. पिछले कुछ सालों में कई ऐसी सेलिब्रिटीज ने शादी के तुरंत बाद ही बेबी प्लान कर लिया. ऐसे में करीना कपूर, सेलिना जेटली, सलमान खान की बहन अर्पिता खान, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, हरभजन सिंह, शाहिद कपूर और मीरा, रितेश देशमुख और जेनेलिया जैसे कई बॉलीवुड व टीवी स्टार ने शादी के कुछ सालों के अंदर ही फैमिली प्लानिंग कर ली. यह कल्चर अब धीरे-धीरे शहर के कई लोग भी कर रहे हैं. इस बारे में शहर के लोगों का कहना है कि पहले लोग कैरियर के चक्कर में जल्दी बेबी प्लान नहीं करते थे, पर अब सेलिब्रिटीज को देख ऐसा लगता है कि वे कैरियर में इतने बिजी रहते हुए भी जल्द बेबी प्लान कर रहे हैं, तो कॉमन मैन को क्या परेशानी है.
हमने बेटी के साथ मनायी अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी
आज के समय में जान-बूझकर फैमिली प्लानिंग में देर करना सही नहीं है, क्योंकि लाइफ बहुत फास्ट है. लोगों की शादी ही देर से हो रही है. ऐसे में बच्चे में देर करना कोई समझदारी नहीं. पाटलिपुत्रा के भानू कहते हैं कि मैं और मेरी पत्नी नेहा सिंह ने पहले ही डिसाइड कर लिया था कि पहला बेबी प्लान हमलोग जल्द ही करेंगे. भले दूसरे बेबी में थोड़ी देर हो, लेकिन पहला बच्चा पहले हो जाये, तो अच्छा फील होता है. हमें सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि हमने फर्स्ट एनिवर्सरी अपनी बेटी नव्या के साथ मनायी. वो मेरी शादी के दस महीने के बाद ही हुई है. वह हमदोनों की आंखों का तारा बन चुकी है. अब दोनों उसके साथ बहुत मस्ती करते हैं.
बच्चा होने के बाद भी तो बनाया जा सकता है कैरियर
शादी जिंदगी का एक सुखद एहसास है और शादी के बाद हर किसी की चाहत होती है कि उसके घर में जल्द से जल्द किलकारी की गूंजे, इसलिए हमने शादी के तुरंत बाद ही फैमिली प्लानिंग कर ली. बेली रोड के राजीव और उनकी पत्नी सुजाता का कहना है कि शादी के दसवें महीने बाद ही मेरी बेटी स्वप्निल का जन्म हुआ. पहली एनिवर्सरी में हमलोगों एक खास उपहार मिला है. ये कहते हैं कि बच्चे पहले हो जायें, तो पैरेंट्स अपना कैरियर को फिर से ट्रैक पर ला सकते हैं. खासकर मां के लिए तब सुविधा होती है, जब उनके बच्चे समय रहते बड़े हो जायें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. हम लोग अपनी फैमिली बना चुके हैं और अच्छी से मस्ती होती रहती है.
पहले में देरी बिल्कुल न करें, दूसरे में चल सकती है लेट-लतीफी
इन दिनों शादी के बाद लोगों की फैमिली प्लानिंग फास्ट हो रही है, क्योंकि अब लोग एजुकेटेड हो चुके हैं. लोगों को मालूम है कि अब प्रेग्नेंसी में उम्र भी मायने रखती है. सबसे बड़ा कारण लेट शादी भी है, क्योंकि कई लोग लेट शादी के कारण जल्दी फैमिली प्लानिंग कर लेते हैं. हेल्दी बेबी के लिए बेबी प्लान के लिए जल्दी ही करना चाहिए, क्योंकि अभी के समय बेबी कंसीव करने में भी कई तरह की दिक्कतें आ रही है. कई कपल आते हैं, जिन्हें प्रेग्नेंसी में परेशानी हो रही है. लोग रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और जल्द से जल्द पहले बच्चे को जन्म देना चाहते हैं. इसके लिए माता-पिता दोनों की सहमति होती है.
डॉ अमृता प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बोरिंग रोड
फास्ट बेबी प्लान का सबसे बड़ा कारण इन दिनों एज फैक्टर हो गया है. सेलिब्रिटीज की ही बात करें या अामलोगों की वे अपनी कैरियर बनाने के लिए शादी लेट से करते हैं. ऐसे में उन्हें मालूम होता है कि ज्यादा लेट करने पर प्रेगनेंसी में प्रॉब्लम आ सकती है, इसलिए कई लोग फास्ट बेबी प्लान कर रहे हैं. स्ट्रेसफुल लाइफ में कंसीव करने में भी दिक्कतें हो रही है. अब हसबेंड और वाइफ दोनों वर्किंग हैं, उनमें कई तरह के टेंशन होते हैं. ऐसे में अगर दोनों स्ट्रेस लेने लगे, तो इसका असर प्रेग्नेंसी पर पड़ता है. लोग कई लोग शादी के बाद जल्दी फैमिली प्लानिंग करने लग रहे हैं.
डॉ मीना सावंत, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कुर्जी होली फैमिली अस्पताल
पहले 18 से 20 साल में ही शादी हो जाया करती थी, पर अाज लोग जल्दी शादी नहीं करना चाहते और 28 से 30 तक में शादी ही करते हैं. इसके बाद फिर तुरंत बच्चा नहीं चाहते. फीमेल्स में 35 साल के बाद फर्टिलिटी कम होती जाती है, इस वजह से वे कंसीव नहीं कर पाती हैं, इसलिए शादी के जस्ट बाद बेबी प्लान करना बेहतर है. मेरे पास कई केसेज आये हैं, जिनमें महिलाओं को 35 के बाद कंसीव करने में प्रॉब्लम हो रही थी. इसलिए मेरी मानें तो हर किसी को पहला बच्चा जल्दी प्लान कर लेना चाहिए, दूसरे में आप चाहें तो थोड़ा-बहुत लेट कर सकते हैं.
डॉ रागिनी ज्योति, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आदर्श होमियो क्लीनिक, राजीवनगर

Next Article

Exit mobile version