जब रेपिस्ट डॉक्टर ने कहा, तुम्हारा कसूर यह है कि तुम सुंदर हो

रूस के दक्षिण-पश्चिमी इलाके के एक शहर समारा में एक महिला की ब्रेस्ट सर्जरी करने के दौरान डॉक्टर ने उसका रेप किया. रेप के बाद डॉक्टर ने अपनी करतूत को सही बताते हुए कहा कि गलती महिला की है कि वह सुंदर है. डेली मेल में छपी खबर के अनुसार 31 साल की पीड़ित महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 11:28 AM

रूस के दक्षिण-पश्चिमी इलाके के एक शहर समारा में एक महिला की ब्रेस्ट सर्जरी करने के दौरान डॉक्टर ने उसका रेप किया. रेप के बाद डॉक्टर ने अपनी करतूत को सही बताते हुए कहा कि गलती महिला की है कि वह सुंदर है. डेली मेल में छपी खबर के अनुसार 31 साल की पीड़ित महिला स्तनपान की अवधी खत्म होने के बाद डॉक्टर के पास ब्रेस्ट सर्जरी करवाने आयी थी. महिला ने बताया कि रिकवरी के लिए मैं एक रूम में थी और सर्जरी प्रक्रिया के कारण बेहोशी में थी. उस समय डॉक्टर मेरे कमरे में आया और उसने मेरे साथ रेप किया. रेप और दवाओं के असर के कारण मैं बोलने व चलने में असमर्थ थी.

उसने मनमानी करने के बाद मुझे एक चॉकलेट का डब्बा थमाते हुए कहा कि तुम्हें अपने इस हालात के लिए खुद को दोष देना चाहिए. तुम बहुत ज्यादा आकर्षक हो और तुम्हें रेप का सारा दोष खुद पर लेना चाहिए. बता दें कि दो बच्चों के पिता डॉक्टर ने शुरुआत में आरोपों से इनकार किया लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. डॉक्टर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि महिला की सुंदरता देख कर वह खुद को रोक न सका. फिलहाल डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे छह साल की सजा सुनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version