करवा चौथ के अवसर पर धोती स्टाइल सूट आपको देगा स्टाइलिश लुक
करवा चौथ के अवसर पर इस बार फैशन इंडस्ट्री ने ब्राइट कलर्स पर जोर दिया है़ रेड टोन बेस कलर बना कर गोल्डेन, ग्रीन, येलो जैसे फेस्टिव कलर्स का प्रयोग किया है़ इस बार जॉरजेट सिल्क के फैशन के साथ नेट और कांजीवर पर फोकस किया गया है़ नेट के अंब्रेला सूट, धोती स्टाइल, ब्रॉड […]
करवा चौथ के अवसर पर इस बार फैशन इंडस्ट्री ने ब्राइट कलर्स पर जोर दिया है़ रेड टोन बेस कलर बना कर गोल्डेन, ग्रीन, येलो जैसे फेस्टिव कलर्स का प्रयोग किया है़ इस बार जॉरजेट सिल्क के फैशन के साथ नेट और कांजीवर पर फोकस किया गया है़ नेट के अंब्रेला सूट, धोती स्टाइल, ब्रॉड बॉर्डर लहंगा के साथ कांजीवरम साड़ियाें को पेश किया गया है़
नेट अनारकली सूट
करवा चौथ पर लाल रंग पहनना काफी पसंद किया जाता है़ लाल रंग सुहाग का प्रतीक भी माना जाता है़ इस करवा चौथ में लाल रंग पर काफी शोध किया गया है़ सूट पहननेवाली नयी नवेली दुल्हनों के लिए फैशन इंडस्ट्री ने नेट का अनारकली सूट पेश किया है़
कीमत
3000-5000 रुपये
कांजीवरम विथ गोल्डेन वर्क
इस करवा चौथ पर कांजीवरम साड़ियों के साथ डिजाइनरों ने काफी शोध किया है़ कांजीवरम साड़ियां वैसे भी ब्राइट होती है़ं फेस्टिव लुक देने के लिए गोल्डेन वर्क के साथ इसे पेश किया गया है़ मैचिंग ज्वेलरी और कमर धनी के साथ ट्राइ किया जा सकता है.
कीमत
5000-25,000 रुपये
धोती स्टाइल सूट
इन दिनों धोती स्टाइल सूट काफी ट्रेंड में है़ दरअसल सेमी पटियाला सूट को ही नये लुक में धोती स्टाइल दिया गया है़ इसे काफी पसंद किया जा रहा है़ शाॅर्ट सूट और लांग दुपट्टे के साथ फेस्टिव लुक दिया गया है़ करवा चौथ पर आपको नया लुक मिलेगा़
कीमत
4000-10,000 रुपये
ब्रॉड बॉर्डर स्कर्ट लुक लहंगा
करवा चौथ पर ब्राॅड बॉर्डर के स्कर्ट लुक के लहंगों की पेशकश की गयी है़ लहंगे पर ज्यादा काम न करके चोली और दुपट्टे पर फोकस किया गया है़ लहंगे के साथ मैचिंग चूड़ियों के साथ आप फेस्टिव लुक पा सकती है़ं दुपट्टे को साड़ी के पल्ले के स्टाइल में कैरी करने से आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा़
कीमत
5000-10,000 रुपये